नई दिल्ली: दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्कूल साथ मिलाकर काम करेंगे. इस दिशा में आगामी सत्र के लिए दोनों विभागों के एक्शन प्लान को जानने के लिए शिक्षा मंत्री आतिशी व मेयर शैली ओबराय ने एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती, शिक्षा सचिव अशोक कुमार सहित शिक्षा निदेशालय, एमसीडी व एससीईआरटी के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली के हर बच्चे तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंचाने के लिए शिक्षा निदेशालय और एमसीडी साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को विदेशों में ट्रेनिंग मिली, जिसने शिक्षा क्रांति में अहम भूमिका निभाई और अब एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों के लिए भी अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग का रोडमैप तैयार करने की जरूरत है. इस ट्रेनिंग की मदद से हमारे एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों को आत्मविश्वास और वर्ल्ड-क्लास एक्सपोजर मिलेगा, जिससे वो अपने स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दे सकेंगे.
शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए सत्र से दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों के लिए संयुक्त ट्रेनिंग का एक्शन प्लान बनाया जाए. साथ ही उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र के लिए एमसीडी और शिक्षा विभाग के स्कूल प्रमुखों के लिए जॉइंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ये दोनों विभागों के शिक्षकों के लिए एक दूसरे से सीखने का बहुत अच्छा मौका साबित होगा.
उन्होंने कहा कि हर साल एमसीडी स्कूलों से लाखों बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 6 में दाखिला लेते है. इन बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को समझने के लिए जरूरी है कि दिल्ली सरकार और एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों की संयुक्त ट्रेनिंग की जाए. ये ट्रेनिंग दोनों विभागों के शिक्षकों का प्रोफेशनल और स्किल डेवलपमेंट तो करेगी ही, साथ ही यह एक अवसर भी होगा जहां शिक्षक एक दूसरे के समक्ष आने वाली चुनौतियों को भी समझ सकेंगे.
यह भी पढ़ें-Delhi Commission for Women ने भेजे सेक्सुअल असॉल्ट पर सुझाव, जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की मांग की
बैठक में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा निदेशालय, एमसीडी और एससीईआरटी को साथ मिलकर एक जॉइंट एक्शन ग्रुप बनाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि ये तीनों विभाग साथ मिलकर एक एक्शन ग्रुप बनाएं जो बच्चों के लिए कंटेंट व करिकुलम डेवलपमेंट, असेसमेंट व शिक्षकों की ट्रेनिंग के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करें. इस मौके दिल्ली की मेयर शैली ओबराय ने कहा कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के स्कूलों में पिछले 8 सालों में शानदार बदलाव आए हैं. इन बदलावों से सीखकर हम कम समय में ही एमसीडी के स्कूलों को भी विश्वस्तरीय स्कूलों में तब्दील करेंगे और हर बच्चे तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंचाने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें-Chief Minister Arvind Kejriwal अब खुद रखेंगे पानी की उपलब्धता और आपूर्ति पर नजर