नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के खुरेजी इलाके में सीएए, एनआरसी के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन खत्म हो गया. हजारों की संख्या में प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारी वापस लौट चुके हैं. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
राजधानी दिल्ली में सीएए के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में खुरेजी इलाके में भी स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. हजारों की संख्या में इलाके के लोग आराम पार्क की गली में जमा हुए और मानव श्रृंखला बना कर पहले तो मौन रखा उसके बाद देश भक्ति गीत गाकर सीएए और एनआरसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में भारी संख्या में महिला और बच्चे भी मौजूद थे.
इस मौके पर प्रदर्शन कर रहें लोगों ने बताया कि सीएए संविधान के खिलाफ है इसे वह लोग स्वीकार नहीं करेंगे. जब तक सीएए को वापस नहीं लिया जाता उनका विरोध जारी रहेगा. लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार की तरफ से लगातार बयान बदला जा रहा है. सीएए के बाद एनआरसी भी लागू करने की तैयारी है जिसे वह किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे.