नई दिल्ली : दिल्ली की आंगनवाड़ीकर्मी 31 जनवरी यानी सोमवार से हड़ताल पर जा रही हैं. दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन ने सोमवार से हड़ताल के साथ ही मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देने का भी एलान किया है.
दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन की मीडिया प्रभारी वृषाली ने कहा कि दिल्ली की आंगनवाड़ीकर्मी पिछले लम्बे समय से अपनी संवैधानिक और लोकतान्त्रिक मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया.
वृषाली ने बताया कि बीते सात सितम्बर को दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास मन्त्री, राजेन्द्र पाल गौतम के साथ हुई यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल की वार्ता में सभी मांगों पर सुनवाई के लिए हमें आश्वासन दिया गया था. इस विषय में चार महीने बाद भी दिल्ली और केन्द्र सरकार की ओर से कोई जवाब न मिलने पर 6 जनवरी 2022 को आंगनवाड़ीकर्मियों ने दोनों, केन्द्र व राज्य सरकारों को, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एक अल्टीमेटम दिया था, लेकिन इस पर भी अभी तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
अपनी मांगो को लेकर आंगनवाड़ीकर्मी सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल करेंगे. जब तक उनकी मांगें नहीं पूरी होगी हड़ताल जारी रहेगी. इस हड़ताल में दिल्ली के सभी 11 हजार आंगनबाड़ी केंद्र के 22 हजार आंगनवाड़ीकर्मी शामिल होंगे.