नई दिल्ली/नोएडा: कोतवाली सेक्टर-142 स्थित एक IT कंपनी में काम करने वाली 27 वर्षीय युवती का शव शुक्रवार सुबह कंपनी परिसर के लटका हुआ पाया गया. मौके पर पहुंचे कर्मचारी ने पुलिस को यह जानकारी दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन और उसका सामान जब्त कर लिया है. साथ ही उसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.
इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनीत राणा ने बताया कि, "उन्हें शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि सेक्टर 142 स्थित एक आईटी कंपनी में कार्यरत 27 साल की युवती ने अपने ऑफिस में फंदा लगा लिया. मृतका के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई." साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मृतक के परिजनों ने कंपनी के एक कर्मचारी के ऊपर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. जिसके तहत धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले जांच की जा रही है.
- यह भी पढ़ें- गाजियाबाद स्थित बैंक्वेट हॉल में वेटर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मालिक पर लगा हत्या का आरोप
मौत से पहले डायरी में लिखी यह बात: जांच के दौरान पुलिस को मृतका के पास से एक डायरी मिली है, जिसमें एक स्थान पर उसके द्वारा लिखा गया है कि 'कोई मुझे पसंद नहीं करता है, आई क्विट'. पुलिस का कहना है कि तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है. अगर कोई दोषी पाया गया तो, उसके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
नोएडा में पति की मार से नवविवाहिता घायल: हाथों में मेहंदी लगाई हजारों अरमान लेकर अपनी ससुराल में डोली से उतरी एक महिला के साथ उसके पति ने ऐसी हैवानियत की कि वह सुहागरात की सेज की बजाय अस्पताल की बेड पर जा पहुंची. महिला के भाई की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. नोएडा के सेक्टर 94 में रहने वाले एक व्यक्ति ने घर में हुए मामूली विवाद में अपनी नवविवाहिता पत्नी को कमरे में बंद करके उसके जमकर मारपीट की है. जिसमें पीड़ित महिला गंभीर रुप से घायल हो गई है. जिसका दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसको लेकर महिला के भाई ने सेक्टर 126 थाने में शिकायत दी है.
यह भी पढ़ें- नोएडा: मानसिक तनाव के कारण युवती ने की आत्महत्या, बीमारी से चल रही थी परेशान