ETV Bharat / state

डीसीपी ने जाना घायल पुलिसकर्मियों का हाल, कहा-आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 4:02 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 12:16 PM IST

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके किसानों की परेड के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों को देखने के लिए पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उनका हाल जाना.

DCP Deepak Yadav knows the condition of injured policemen IN DELHI
डीसीपी ने घायल पुलिसकर्मियों का जाना हाल

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस के मौके किसानों की परेड के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों को देखने के लिए पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उनका हाल जाना. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

डीसीपी ने जाना घायल पुलिसकर्मियों का हाल

300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल

बता दें कि किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान राजधानी दिल्ली में जगह-जगह हिंसा हुई थी. ट्रैक्टर परेड में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस वालों पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया था. इस हमले में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, इन पुलिसकर्मियों में पूर्वी दिल्ली जिला के भी दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल हैं. पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भी कई पुलिसकर्मी भर्ती है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती पुलिस कर्मियों का हाल-चाल जानने के लिए डीसीपी दीपक यादव अस्पताल पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा जताया.

सीसीटीवी के आधार पर होगी कार्रवाई

दीपक यादव ने बताया कि हिंसक प्रदर्शन में पूर्वी दिल्ली के 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, कई पुलिसकर्मियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है लेकिन कई अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली में 4 FIR दर्ज किया गया है, तीन FIR गाजीपुर थाना में, जबकि एक FIR पांडव नगर थाना में दर्ज की गई है.सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों ने कई जगह बैरिकेडिंग तोड़ी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया है, किसानों ने सहमति देने के बावजूद तय रूट पर नहीं गए.

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस के मौके किसानों की परेड के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों को देखने के लिए पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उनका हाल जाना. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

डीसीपी ने जाना घायल पुलिसकर्मियों का हाल

300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल

बता दें कि किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान राजधानी दिल्ली में जगह-जगह हिंसा हुई थी. ट्रैक्टर परेड में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस वालों पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया था. इस हमले में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, इन पुलिसकर्मियों में पूर्वी दिल्ली जिला के भी दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल हैं. पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भी कई पुलिसकर्मी भर्ती है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती पुलिस कर्मियों का हाल-चाल जानने के लिए डीसीपी दीपक यादव अस्पताल पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा जताया.

सीसीटीवी के आधार पर होगी कार्रवाई

दीपक यादव ने बताया कि हिंसक प्रदर्शन में पूर्वी दिल्ली के 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, कई पुलिसकर्मियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है लेकिन कई अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली में 4 FIR दर्ज किया गया है, तीन FIR गाजीपुर थाना में, जबकि एक FIR पांडव नगर थाना में दर्ज की गई है.सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों ने कई जगह बैरिकेडिंग तोड़ी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया है, किसानों ने सहमति देने के बावजूद तय रूट पर नहीं गए.

Last Updated : Feb 17, 2021, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.