नई दल्ली/नोएडाः साइबर ठगों द्वारा नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. थाना सेक्टर 113 में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर पीड़ित से ठगी की गई. वहीं नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ अकाउंट में बोनस आने को लेकर ठगी करने का मामला सामने आया. दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने संबंधित थाने में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई ठगीः पहला मामला सेक्टर 75 का है. यहां पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के पास बैंक का अधिकारी बताकर कॉल किया. इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने का झांसा देकर उनसे 99 हजार रुपये की ठगी कर ली. बैंक से लगातार रुपये कटने का मैसेज आने के बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई. पीड़ित ने इस संबंध में सेक्टर 113 थाने में शिकायत दिया है. पुलिस को दी शिकायत में अमित खजांची ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 75 में रहते हैं. उनके पास कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने कॉल किया था. उसने खुद को उनके बैंक में अधिकारी होने की बात कही. इसके बाद आरोपी ने उससे कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड का सिविल स्कोर अब बढ़ गया है, इसलिए उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी जाएगी.
इसके बाद आरोपियों ने अपने झांसे में लेने के बाद पीड़ित से कहा कि इसके लिए उन्हें कुछ प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. आरोपियों ने पीड़ित के पास एक बैंक का लिंक भेजा, जिसको क्लिक करके उन्हें अपने बैंक से जुड़ी हुई जानकारी शेयर करने के लिए कहा गया. संबंधित लिंक को क्लिक करते ही उनका फोन हैक हो गया. इसके बाद जालसाजों ने कई बार में उनके खाते से यूपीआई के जरिए कुल 99 हजार रुपए निकाल लिए. ठगी की जानकारी होने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस में दी.
दूसरी ठगी, साइबर ठगों ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर एक युवती को उसके बैंक से मिले बोनस प्वाइंट को रिडीम कराने का झांसा देकर किया. आरोपियों ने उनके साथ 1 लाख 68 हजार रुपए की ठगी कर ली. जालसाजों ने युवती के फोन में एक लिंक भेज कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. मामले की शिकायत सेक्टर 58 थाने में दर्ज की गई है.
पुलिस को दी शिकायत में रुचि श्रीवास्तव ने बताया कि वह सेक्टर 62 स्थित एक हॉस्टल में रहती हैं. कुछ दिन पहले उनके पास एक व्यक्ति ने कॉल किया, जिसने खुद को बैंक में अधिकारी होने का दावा किया था. आरोपी ने बातचीत के दौरान बताया कि 9800 रुपए का बोनस प्वाइंट उनको बैंक की तरफ से मिले हैं, जिनको अगर वह जल्दी रिडीम नहीं कराती तो वह एक्सपायर हो जाएगा. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन एक फॉर्म को भरना होगा. इसके बाद आरोपी ने एक लिंक को व्हाट्सएप के जरिए युवती के पास भेजा. पीड़ित युवती ने आरोपी के झांसे में आकर संबंधित लिंक को क्लिक कर दिया. क्लिक करने के कुछ ही देर में उनका फोन हैक हो गया. इस दौरान आरोपी ने यूपीआई के जरिए उनके खाते से कई बार में कुल 1 लाख 68 हजार रुपए निकाल लिए. बैंक से रुपये कटने का मैसेज आने के बाद उनको ठगी की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दिया.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दोनों ही पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साइबर सेल और सर्विलांस सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सोरसो के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी कर किया जाएगा.