ETV Bharat / state

Crime in Noida: नोएडा में साइबर ठगों ने लोगों को लगाया 8 लाख का चूना, 4 लोगों से अलग-अलग तरीके से ठगी - cheating on pretext of kyc

नोएडा में साइबर ठगी का शिकार करके साइबर ठगों ने लोगों को लगभग 8 लाख का चूना लगाया है. पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को चार लोगों ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की टीम की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.

wefrwe
dewq
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 4:28 PM IST

नई दिल्ली /नोएडा: नोएडा में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठगों ने अलग अलग तौर से एक बार फिर चार लोगों को अपना शिकार बनाया है. साइबर ठग हर वर्ग और उम्र के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. इन चारों लोगों से मिलाकर साइबर ठगों ने करीब 8 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस का कहना है कि पांच लोगों के साथ हुई ठगी के सभी मामलों में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसकी तह तक पहुंचने को कोशिश कर रही है. इसके लिए पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की टीम से भी मदद ले रही है.

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगीः थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 46 के ए ब्लॉक में रहने वाले शुभांकर सिंह भदौरिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया तथा पार्ट टाइम जॉब करने के नाम पर उनको टेलीग्राम एप से जोड़ा. पीड़ित ने बताया कि ठगों ने शुरुआती दौर में उन्हें कुछ फायदा दिया. बाद में धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाकर उनसे विभिन्न खातों में 3 लाख 65 हजार रुपए डलवा लिए.

केवाइसी कराने के नाम पर ठगीः सेक्टर 51 के केंद्रीय विहार में रहने वाले वीर बहादुर ठाकुर से केवाइसी कराने के नाम पर 1 लाख 40 हजार की ठगी हो गई. व्यक्ति ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 जुलाई को एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को आईसीआईसी बैंक का कर्मचारी बताया. अकाउंट का केवाईसी कराना जरूरी बताकर एक एप डाउनलोड करवाया. जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड किया, उनके खाते से 1,40,000 रुपए अकाउंट से कट गए.

टेलीग्राम से पैसे कमाने के नाम पर ठगीः ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 1 में रहने वाली सत्यप्रभा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनकी शिकायत है कि टेलीग्राम ऐप के माध्यम से कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा कुछ पैसे इन्वेस्ट करके ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच दिया. शुरुआती दौर में ठगों ने उन्हें कुछ फायदा दिखाया. ज्यादा फायदा देने का लोभ देकर उनके तथा उनके पति के खाते से कुल 1,23,415 रुपया ट्रांसफर करवा लिया. उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: अलग-अलग तरीके से चार लोग हुए साइबर ठगी के शिकार, जांच में जुटी साइबर क्राइम पुलिस

घरेलू सहायिका उपलब्ध कराने के बहाने ठगीः बिसरख थाना क्षेत्र के हिमालया प्राइस सोसाइटी में रहने वाले अनिल कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी 7 माह की बेटी है, जिसकी देखभाल के लिए वह घरेलू सहायिका रखना चाह रहे थे. इसके लिए उन्होंने जस्टडायल पर ऑनलाइन सर्च किया. नंबर मिलने पर व्यक्ति ने कहा कि 6 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से आपको घरेलू सहायिका उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद दो लड़कियां उनके घर आई तथा 2 माह का एडवांस पेमेंट और एजेंट के कमीशन के तौर पर उन्होंने उसे ऑनलाइन 15,000 ट्रांसफर कर दिया. उसके बाद जब वो लोग डॉक्टर के पास गए तो वहीं से उनकी मेड लापता हो गई. उन्होंने रोशनी, नीलम और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: लड़की से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर परिवार से मारपीट, केस दर्ज

नई दिल्ली /नोएडा: नोएडा में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठगों ने अलग अलग तौर से एक बार फिर चार लोगों को अपना शिकार बनाया है. साइबर ठग हर वर्ग और उम्र के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. इन चारों लोगों से मिलाकर साइबर ठगों ने करीब 8 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस का कहना है कि पांच लोगों के साथ हुई ठगी के सभी मामलों में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसकी तह तक पहुंचने को कोशिश कर रही है. इसके लिए पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की टीम से भी मदद ले रही है.

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगीः थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 46 के ए ब्लॉक में रहने वाले शुभांकर सिंह भदौरिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया तथा पार्ट टाइम जॉब करने के नाम पर उनको टेलीग्राम एप से जोड़ा. पीड़ित ने बताया कि ठगों ने शुरुआती दौर में उन्हें कुछ फायदा दिया. बाद में धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाकर उनसे विभिन्न खातों में 3 लाख 65 हजार रुपए डलवा लिए.

केवाइसी कराने के नाम पर ठगीः सेक्टर 51 के केंद्रीय विहार में रहने वाले वीर बहादुर ठाकुर से केवाइसी कराने के नाम पर 1 लाख 40 हजार की ठगी हो गई. व्यक्ति ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 जुलाई को एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को आईसीआईसी बैंक का कर्मचारी बताया. अकाउंट का केवाईसी कराना जरूरी बताकर एक एप डाउनलोड करवाया. जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड किया, उनके खाते से 1,40,000 रुपए अकाउंट से कट गए.

टेलीग्राम से पैसे कमाने के नाम पर ठगीः ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 1 में रहने वाली सत्यप्रभा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनकी शिकायत है कि टेलीग्राम ऐप के माध्यम से कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा कुछ पैसे इन्वेस्ट करके ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच दिया. शुरुआती दौर में ठगों ने उन्हें कुछ फायदा दिखाया. ज्यादा फायदा देने का लोभ देकर उनके तथा उनके पति के खाते से कुल 1,23,415 रुपया ट्रांसफर करवा लिया. उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: अलग-अलग तरीके से चार लोग हुए साइबर ठगी के शिकार, जांच में जुटी साइबर क्राइम पुलिस

घरेलू सहायिका उपलब्ध कराने के बहाने ठगीः बिसरख थाना क्षेत्र के हिमालया प्राइस सोसाइटी में रहने वाले अनिल कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी 7 माह की बेटी है, जिसकी देखभाल के लिए वह घरेलू सहायिका रखना चाह रहे थे. इसके लिए उन्होंने जस्टडायल पर ऑनलाइन सर्च किया. नंबर मिलने पर व्यक्ति ने कहा कि 6 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से आपको घरेलू सहायिका उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद दो लड़कियां उनके घर आई तथा 2 माह का एडवांस पेमेंट और एजेंट के कमीशन के तौर पर उन्होंने उसे ऑनलाइन 15,000 ट्रांसफर कर दिया. उसके बाद जब वो लोग डॉक्टर के पास गए तो वहीं से उनकी मेड लापता हो गई. उन्होंने रोशनी, नीलम और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: लड़की से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर परिवार से मारपीट, केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.