नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में दो लोगों के साथ साइबर ठगी होने का मामला सामने आया है. पहले मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि चौड़ा गांव में रहने वाले आनंद कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्हें मकान बनाने के लिए सीमेंट खरीदना था. उन्होंने ऑनलाइन सीमेंट खरीदने के लिए गूगल पर एक पोस्ट डाला था. एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया तथा कहा कि आप पूरी पेमेंट एडवांस कर दो, आपको सस्ते दर पर सीमेंट मिले जाएगा.
पीड़ित ने उसकी बात पर विश्वास करके उसके बताए गए अकाउंट में 6 जून को 2,80,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए. पीड़ित का आरोप है कि पैसे भेजने के बाद भी आरोपियों ने उन्हें सीमेंट नहीं दिया. उन्होंने जब जनपद अलीगढ़ स्थित फैक्ट्री में पता किया तो पता चला कि उक्त कंपनी में उनके द्वारा न तो कोई ऑर्डर दिया गया है और न ही पेमेंट दी गई है.
वहीं दूसरे मामले में थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि, सेक्टर 12 में रहने वाले अनिल कुमार द्विवेदी ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 मार्च, 2023 को उन्होंने प्रयागराज के अपने घर के पते पर एक मोबाइल फोन स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा था, लेकिन वह नहीं पहुंचा. स बात की जानकारी हासिल करने के लिए उन्होंने इंडिया स्पीड पोस्ट कस्टमर केयर का नंबर ऑनलाइन सर्च किया. उस पर उन्हें एक नंबर मिला. व्यक्ति से बात करने पर उसने कहा कि आप 5 रुपए ऑनलाइन फीस जमा कर दो, आपका स्पीड पोस्ट डिलीवर हो जाएगा. पीड़ित ने उनकी बात पर विश्वास करके उसके द्वारा भेजे गए लिंक पर ऑनलाइन 5 रुपए ट्रांसफर किया, जिसके बाद बदमाशों ने उसके खाते को हैक कर 19,999 रुपये निकाल लिए.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लुटेरा, नजफगढ़-छावला में दर्ज 16 केस
इस ठगी के बारे में थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तोमर ने बताया कि दोनों ही घटना में पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल तरीके से अपराधियों तक पहुंचने का काम किया जा रहा है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-कंझावला: खेत में शव मिलने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार