नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सावन के पहले सोमवार को मंदिर और शिवालयों में भक्तों की जमकर भीड़ उमड़ी. इस दौरान भारी संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे और उनका पूजा अर्चन किया. यहां के सूरजपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी आचार्य सुनीत शुक्ला ने बताया कि इस सावन मास में कई वर्ष बाद विशेष संयोग बना है. इस बार 59 दिन का सावन रहेगा, जिससे शिवभक्तों को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा. सावन में पड़ने वाले सोमवार के लिए सभी भक्तों ने व्रत-पूजन की तैयारी कर रखी है.
उन्होंने बताया कि मंदिर में सोमवार सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था. भक्त सुबह से ही मंदिरों में कतार लगाकर खड़े हो गए, जिन्होंने समय समय पर हर हर महादेव का उद्घोष किया. इस दौरान बच्चे. बुजुर्ग, महिलाएं सभी ने पूजन अर्जन कर भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास किया.
गौरतलब है कि सावन मास को भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. इसमें सोमवार को शिवजी की पूजा करने का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. इस दिन लोग शिवजी का जलाभिषेक कर उन्हें दुग्ध फल फूल अर्पित कर सोमवार का व्रत रहते हैं. मान्यता है कि इससे वे प्रसन्न होकर भक्त को सुख समृद्धि देते हैं.
यह भी पढ़ें-सावन के पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, केसरिया रंग में रंगी काशी