ETV Bharat / state

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, हर ओर गूंजा 'हर हर महादेव' - सूरजपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर

सावने के पहले सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान भक्तों ने भोलेनाथ का अभिषेक कर पूजन अर्चन किया.

Crowds of devotees thronged in temples
Crowds of devotees thronged in temples
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 9:11 PM IST

आचार्य सुनीत शुक्ला

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सावन के पहले सोमवार को मंदिर और शिवालयों में भक्तों की जमकर भीड़ उमड़ी. इस दौरान भारी संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे और उनका पूजा अर्चन किया. यहां के सूरजपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी आचार्य सुनीत शुक्ला ने बताया कि इस सावन मास में कई वर्ष बाद विशेष संयोग बना है. इस बार 59 दिन का सावन रहेगा, जिससे शिवभक्तों को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा. सावन में पड़ने वाले सोमवार के लिए सभी भक्तों ने व्रत-पूजन की तैयारी कर रखी है.

उन्होंने बताया कि मंदिर में सोमवार सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था. भक्त सुबह से ही मंदिरों में कतार लगाकर खड़े हो गए, जिन्होंने समय समय पर हर हर महादेव का उद्घोष किया. इस दौरान बच्चे. बुजुर्ग, महिलाएं सभी ने पूजन अर्जन कर भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: सावन के पहले सोमवार को प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़े भक्त, पुलिस कमिश्नर ने लिया सुरक्षा का जायजा

गौरतलब है कि सावन मास को भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. इसमें सोमवार को शिवजी की पूजा करने का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. इस दिन लोग शिवजी का जलाभिषेक कर उन्हें दुग्ध फल फूल अर्पित कर सोमवार का व्रत रहते हैं. मान्यता है कि इससे वे प्रसन्न होकर भक्त को सुख समृद्धि देते हैं.

यह भी पढ़ें-सावन के पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, केसरिया रंग में रंगी काशी

आचार्य सुनीत शुक्ला

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सावन के पहले सोमवार को मंदिर और शिवालयों में भक्तों की जमकर भीड़ उमड़ी. इस दौरान भारी संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे और उनका पूजा अर्चन किया. यहां के सूरजपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी आचार्य सुनीत शुक्ला ने बताया कि इस सावन मास में कई वर्ष बाद विशेष संयोग बना है. इस बार 59 दिन का सावन रहेगा, जिससे शिवभक्तों को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा. सावन में पड़ने वाले सोमवार के लिए सभी भक्तों ने व्रत-पूजन की तैयारी कर रखी है.

उन्होंने बताया कि मंदिर में सोमवार सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था. भक्त सुबह से ही मंदिरों में कतार लगाकर खड़े हो गए, जिन्होंने समय समय पर हर हर महादेव का उद्घोष किया. इस दौरान बच्चे. बुजुर्ग, महिलाएं सभी ने पूजन अर्जन कर भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: सावन के पहले सोमवार को प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़े भक्त, पुलिस कमिश्नर ने लिया सुरक्षा का जायजा

गौरतलब है कि सावन मास को भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. इसमें सोमवार को शिवजी की पूजा करने का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. इस दिन लोग शिवजी का जलाभिषेक कर उन्हें दुग्ध फल फूल अर्पित कर सोमवार का व्रत रहते हैं. मान्यता है कि इससे वे प्रसन्न होकर भक्त को सुख समृद्धि देते हैं.

यह भी पढ़ें-सावन के पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, केसरिया रंग में रंगी काशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.