ETV Bharat / state

EDMC: लाइसेंसिंग समिति के बैठक में उठा अतिक्रमण और लाइसेंस इंस्पेक्टर का मुद्दा - ईस्ट एमसीडी लाइसेंस विभाग

ईस्ट एमसीडी मुख्यालय में लाइसेंस विभाग की बैठक हुई. इस दौरान सभी पार्षदों ने अपने क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. उनका कहना है कि सड़कों पर रेहड़ी-पटरी वालों के जरिए लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. इससे इंस्पेक्टर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

councilors raised encroachment issue in licensing dept meeting of edmc
EDMC के लाइसेंस विभाग की बैठक में उठा अतिक्रमण का मुद्दा
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 1:27 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) मुख्यालय में हुई लाइसेंस विभाग की बैठक के दौरान ज्यादा पार्षदों ने अपने क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. पार्षदों का कहना था कि लाइसेंस इंस्पेक्टर की लापरवाही के कारण दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियां हो रही है.

EDMC के लाइसेंस विभाग की बैठक में उठा अतिक्रमण का मुद्दा

जमकर हो रहा अतिक्रमण

लाइसेंसिंग समिति की बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने कहा कि उनके वार्ड में दुकानदारों के जरिए सड़कों पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. वार्ड पार्षद नीमा भगत ने कहा कि उनके वार्ड में बड़े पैमाने पर बाइक रिपेयरिंग वालों ने दुकान खोल रखी है, जिसकी वजह से आम जनता परेशान है. वहीं दूसरी तरफ विभाग के अधिकारी अपनी मर्जी से दुकानों को सील कर रहे हैं. एक तरफ कोरोना से आम जनता पहले ही परेशान है, तो वहीं दूसरी ओर बिना किसी नोटिस के दुकानों को सील किए जाने से लोगों के रोजगार खत्म हो रहे हैं.

लोग हो रहे परेशान

वार्ड पार्षद रमेश गुप्ता ने बैठक के दौरान कहा कि उनके वार्ड में बड़े पैमाने पर रेहड़ी-खोमचे वालों ने मेन मार्केट में कब्जा कर रखा है. इसके साथ-साथ दुकानदारों ने भी अपने दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखा है. जिसकी वजह से रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. इसके साथ ही गांधीनगर ट्रांसपोर्ट वालों ने पूरी तरह सड़क पर कब्जा कर रखा है. हैरानी की बात ये है कि सब कुछ देखकर भी निगम के अधिकारी चुप बैठे हैं.

अवैध रूप से चल रही मीट की दुकान


बैठक के दौरान वार्ड पार्षद सरोज ने बताया कि शाम 6 बजे के बाद उनके वार्ड में अवैध मीट की दुकानों के साथ-साथ रेहड़ी-पटरी वालों द्वारा अतिक्रमण किया जाता है. जिस कारण सड़क पर पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी हो रही है. जबकि इन सभी घटनाओं की सूचना लाइसेंस डिपार्टमेंट को होती है, लेकिन लाइसेंस इंस्पेक्टर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) मुख्यालय में हुई लाइसेंस विभाग की बैठक के दौरान ज्यादा पार्षदों ने अपने क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. पार्षदों का कहना था कि लाइसेंस इंस्पेक्टर की लापरवाही के कारण दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियां हो रही है.

EDMC के लाइसेंस विभाग की बैठक में उठा अतिक्रमण का मुद्दा

जमकर हो रहा अतिक्रमण

लाइसेंसिंग समिति की बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने कहा कि उनके वार्ड में दुकानदारों के जरिए सड़कों पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. वार्ड पार्षद नीमा भगत ने कहा कि उनके वार्ड में बड़े पैमाने पर बाइक रिपेयरिंग वालों ने दुकान खोल रखी है, जिसकी वजह से आम जनता परेशान है. वहीं दूसरी तरफ विभाग के अधिकारी अपनी मर्जी से दुकानों को सील कर रहे हैं. एक तरफ कोरोना से आम जनता पहले ही परेशान है, तो वहीं दूसरी ओर बिना किसी नोटिस के दुकानों को सील किए जाने से लोगों के रोजगार खत्म हो रहे हैं.

लोग हो रहे परेशान

वार्ड पार्षद रमेश गुप्ता ने बैठक के दौरान कहा कि उनके वार्ड में बड़े पैमाने पर रेहड़ी-खोमचे वालों ने मेन मार्केट में कब्जा कर रखा है. इसके साथ-साथ दुकानदारों ने भी अपने दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखा है. जिसकी वजह से रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. इसके साथ ही गांधीनगर ट्रांसपोर्ट वालों ने पूरी तरह सड़क पर कब्जा कर रखा है. हैरानी की बात ये है कि सब कुछ देखकर भी निगम के अधिकारी चुप बैठे हैं.

अवैध रूप से चल रही मीट की दुकान


बैठक के दौरान वार्ड पार्षद सरोज ने बताया कि शाम 6 बजे के बाद उनके वार्ड में अवैध मीट की दुकानों के साथ-साथ रेहड़ी-पटरी वालों द्वारा अतिक्रमण किया जाता है. जिस कारण सड़क पर पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी हो रही है. जबकि इन सभी घटनाओं की सूचना लाइसेंस डिपार्टमेंट को होती है, लेकिन लाइसेंस इंस्पेक्टर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.