नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम(EDMC) में घरेलू उद्योग लाइसेंस में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. कुछ लोग निगम अधिकारियों की मिलीभगत से उद्यमियों से कई गुना पैसा वसूल रहे हैं. मामला शाहदरा साउथ ज़ोन के रघुबरपुरा वार्ड का है जहां 300 से ज्यादा उधमियों से एक हज़ार की जगह 3000 रुपये वसूला गया.
श्याम सुंदर अग्रवाल ने दिया मामले में दखल
मामले की जानकारी जब स्थानीय निगम पार्षद और शाहदरा साउथ जोन के डिप्टी चेयरमैन श्याम सुंदर अग्रवाल को हुई तो उन्होंने मामले में दखल दिया और उधमियों से अवैध रूप से लिए गए पैसे को वापस दिलाया.
'329 उधमियों से वसूला गए ज्यादा पैसे'
श्याम सुंदर अग्रवाल ने इटीवी भारत से बाचीत के दौरान बताया कि रघुबरपुरा वार्ड के अंतर्गत रामनगर मार्केट एसोसिएशन ने घरेलू उद्योग लाइसेंस के आवेदन के लिए दो दिवसीय शिविर लगाया था. इस शिविर में 329 लोगों ने अपने फॉर्म जमा किए थे लेकिन सभी लोगों से 1500 रुपये की जगह 3000 रुपये लिए गए.
'फॉर्म के साथ सिर्फ एक हजार का ड्राफ्ट ज़रूरी'
श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि जब उन्होंने मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से इस संबंध में बात की तब उन्होंने बताया कि एक शख्स है जिसके कहने पर फॉर्म जमा करने वाले उधमियों से 1500 रुपये की जगह 3000 रुपये लिये जा रहे है. उस शख्स ने उन्हें बताया था कि निगम में आवेदन करने के लिए 3000 रुपये तक का खर्च आता है.
'आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं'
डिप्टी चेयरमैन ने कहा कि निगम की तरफ से आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं रखी गई है. आवेदन पत्र के साथ एक हजार का ड्राफ्ट देना होता है.
'अधिकारियों की है मिलीभगत'
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि इस पूरे मामले में किसी भी अधिकारी की संलिप्तता तो सीधे तौर पर सामने नहीं आई है. लेकिन जिस तरीके से लोगों से पैसे वसूले जा रहे थे इससे साफ है कि कहीं ना कहीं निगम के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है.