नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में निर्भया जैसी हैवानियत की शिकार हुई उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी में रहने वाली महिला की हालत स्थिर है. जीटीबी एनक्लेव के गुरु तेग बहादुर ( जीटीबी ) अस्पताल में पीड़ित महिला का इलाज वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम कर रही है.
जीटीबी अस्पताल के प्रवक्ता रजत झा ने बताया कि मंगलवार सुबह तकरीबन 7 बजकर 15 मिनट में नंदनगरी की रहने वाली 35 साल की महिला को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, महिला के साथ रेप हुआ है. (Ghaziabad Gangrape Case) महिला की हालत स्थिर है. वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में महिला का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर ने माना है कि महिला के निजी पार्ट में इंजरी है और उसके प्राइवेट पार्ट में बाहरी सामान मिले हैं.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद गैंगरेप केस : पुलिस का दावा- बलात्कार को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया, पढ़ें पुलिस की नई कहानी
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह तक केवल 3:30 बजे थाना नंदग्राम पुलिस को डायल 112 के तहत सूचना मिली थी कि आश्रम रोड के पास एक महिला वहां पर पड़ी हुई है. तत्काल पुलिस उन्हें जिला अस्पताल लेकर गई. पीड़ित ने पुलिस बयान में बताया कि वह दिल्ली गाजियाबाद के नंदनगरी की रहने वाली है और वह नंद ग्राम में भाई के जन्मदिन पर आई थी. जब वह घर वापस लौट रही थी तभी कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. सभी लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में भाई की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया और 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता और आरोपियों के बीच प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में भी लम्बित है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप