नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में मीट दुकान की लाइसेंस देने की प्रकिया को जटिल करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. स्वास्थ्य समिति की बैठक में पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने मीट की नए दुकान खोले जाने जाने का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद लाइसेंस को लेकर स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष कंचन माहेश्वरी ने कमेटी का गठन कर जल्द रिपोर्ट देने का आदेश दिया.
निगम पार्षद गोविंद अग्रवाल ने उठाया था मुद्दा
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय में स्वास्थ समिति की बैठक शुरू होते ही पांडव नगर वार्ड के निगम पार्षद गोविंद अग्रवाल ने जगह-जगह खुली मीट की दुकानों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हाल ही में निगम अधिकारियों ने उनके वार्ड में दो जगहों पर मीट की दुकानों का लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू की है, जबकि स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. गोविंद अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय आरडब्ल्यूए या स्थानीय लोगों की सहमति के बाद ही मीट की दुकान का लाइसेंस जारी किया जाना चाहिए. धार्मिक स्थलों के आसपास मीट की दुकान के लिए लाइसेंस नहीं देना चाहिए. हालांकि निगम अधिकारियों का कहना है कि जहां मीट की दुकान का लाइसेंस जारी किया जा रहा है वह नियम के तहत किया जा रहा है
लाइसेंस के लिए कमेटी गठित
गोविंदा का बाल का समर्थन करते हुए स्वास्थ समिति के चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने अधिकारियों से कहा कि पता नहीं लोगों की सहमति के बाद ही मीट की दुकान का लाइसेंस जारी करना चाहिए. परमेश्वरी ने कंचन महेश्वरी ने मीट लाइसेंस के लिए जरूरी नियम और शर्तों के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में पक्ष-विपक्ष के पार्षदों के अलावा अधिकारियों को भी शामिल किया गया. इस कमेटी की अध्यक्षता गोविंद अग्रवाल करेंगे.