ETV Bharat / state

modi visit to ghaziabad: गाजियाबाद पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, लिया तैयारियों का जायजा - modi visit to ghaziabad

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम गाजियाबाद पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 8:56 PM IST

सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र के दौरान रैपिड रेल का उद्धाटन करने गाजियाबाद पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को यहां देश की पहली रैपिड रेल की सौगात दे सकते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर तमाम तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम गाजियाबाद पहुंचे. उन्होंने वहां की तैयारियां और सुरक्षा के इंतजामात का जायजा लिया.

समय पर काम पूरा करने का निर्देश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने वाले देश के पहले रैपिडेक्स (रैपिड रेल) के उद्घाटन और जनसभा को सम्बोधित करने वाले स्थान का गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीआईएसएफ पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला वसुन्धरा सेक्टर-8 जनसभा स्थल पहुंचा.

स्टेशनों का किया निरीक्षण: मुख्यमंत्री जनसभा के स्थल से पैदल ही रेपिडेक्स (रैपिड रेल) स्टेशन, साहिबाबाद पहुंचे. वहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री को रेपिडेक्स स्टेशन पर अधिकारियों द्वारा रैपिड रेल की वीडियो प्रेजेंटेशन दिखाई गयी और इससे संबंधित सभी बिन्दुओं की जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद के लिए यह बहुत ही खुशी व गर्व की बात है कि भारत की प्रथम रैपिड रेल का गाजियाबाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: प्रायोरिटी क्षेत्र पर रैपिड रेल सामान्य ऑपरेशंस के लिए तैयार,नवरात्र में पीएम दे सकते हैं रैपिडेक्स का तोहफा

ये रहे शामिल: इस दौरान सीएम योगी के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद डॉ. विजय कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, महापौर सुनीता दयाल, विधायक अतुल गर्ग, विधायक सुनील कुमार शर्मा, विधायक नन्द किशोर गुर्जर, विधायक अजीत पाल त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल सहित मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे., पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: Inauguration of Rapid Rail: गाजियाबाद में होगी पीएम मोदी की जनसभा, 18 से 21 अक्टूबर के बीच पीएम करेंगे रैपिड रेल रैपिडएक्स का उद्धाटन

सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र के दौरान रैपिड रेल का उद्धाटन करने गाजियाबाद पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को यहां देश की पहली रैपिड रेल की सौगात दे सकते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर तमाम तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम गाजियाबाद पहुंचे. उन्होंने वहां की तैयारियां और सुरक्षा के इंतजामात का जायजा लिया.

समय पर काम पूरा करने का निर्देश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने वाले देश के पहले रैपिडेक्स (रैपिड रेल) के उद्घाटन और जनसभा को सम्बोधित करने वाले स्थान का गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीआईएसएफ पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला वसुन्धरा सेक्टर-8 जनसभा स्थल पहुंचा.

स्टेशनों का किया निरीक्षण: मुख्यमंत्री जनसभा के स्थल से पैदल ही रेपिडेक्स (रैपिड रेल) स्टेशन, साहिबाबाद पहुंचे. वहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री को रेपिडेक्स स्टेशन पर अधिकारियों द्वारा रैपिड रेल की वीडियो प्रेजेंटेशन दिखाई गयी और इससे संबंधित सभी बिन्दुओं की जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद के लिए यह बहुत ही खुशी व गर्व की बात है कि भारत की प्रथम रैपिड रेल का गाजियाबाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: प्रायोरिटी क्षेत्र पर रैपिड रेल सामान्य ऑपरेशंस के लिए तैयार,नवरात्र में पीएम दे सकते हैं रैपिडेक्स का तोहफा

ये रहे शामिल: इस दौरान सीएम योगी के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद डॉ. विजय कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, महापौर सुनीता दयाल, विधायक अतुल गर्ग, विधायक सुनील कुमार शर्मा, विधायक नन्द किशोर गुर्जर, विधायक अजीत पाल त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल सहित मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे., पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: Inauguration of Rapid Rail: गाजियाबाद में होगी पीएम मोदी की जनसभा, 18 से 21 अक्टूबर के बीच पीएम करेंगे रैपिड रेल रैपिडएक्स का उद्धाटन

Last Updated : Oct 12, 2023, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.