ETV Bharat / state

गांधीनगर मार्केट के पुनर्विकास की तैयारियां शुरू, CM केजरीवाल ने की समीक्षा बैठक - गांधी नगर रेडिमेड कपड़ा मार्केट

गांधीनगर मार्केट के पुनर्विकास को लेकर बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की. इसमें सीएम ने जल्द से जल्द कंसल्टेंट हायर करने और अगले छह महीने के अंदर इसकी डिजाइन तैयार करने का निर्देश दिया.

गांधीनगर मार्केट
गांधीनगर मार्केट
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 6:36 PM IST

नई दिल्ली: चांदनी चौक की तर्ज पर गांधीनगर मार्केट के पुनर्विकास को लेकर कवायद शुरू हो गई है. बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक कर गांधी नगर मार्केट के पुनर्विकास को लेकर की जा रही पहलों की समीक्षा की. इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल ने उद्योग विभाग को गांधी नगर मार्केट के पुनर्विकास का काम तेज करने का निर्देश देते हुए कहा कि गांधी नगर थोक गारमेंट मार्केट में भी चांदनी चौक की तर्ज पर विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग को जल्द से जल्द कंसल्टेंट हायर करने और अगले छह महीने के अंदर इसकी डिजाइन तैयार करने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि गांधी नगर मर्केट में बिजली के तारों को भूमिगत किया जाए. मार्केट की बड़ी व चौड़ी सड़कों बनाया जाए और छोटी सड़कों को बेहतर किया जाए. सीएम ने मर्केट वालों से बात कर अतिक्रमण को भी खत्म करने का निर्देश दिया है. इस दौरान उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

गांधी नगर रेडिमेड कपड़ा मार्केट के रूप पूरे विश्व में मशहूर है और दिल्ली को एक अनूठी पहचान देता है. गांधी नगर का पुनर्विकास परियोजना हमारे लिए सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है, जो दिल्ली की अर्थ व्यवस्था को बढ़ाने और हजारों की संख्या में रोजगार उत्पन्न करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. पुनर्विकास से न केवल इसे एक नई पहचान मिलेगी, बल्कि व्यापारियों के व्यापार में भी वृद्धि होगी और यहां लोगों को शॉपिंग करने का नया अनुभव प्राप्त होगा.

-अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री

150 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकास: गांधी नगर मार्केट के ज्यादातर मसले दिल्ली नगर निगम से संबंधित हैं, इसलिए उद्योग विभाग एमसीडी को बतौर कार्यकारी एजेंसी नियुक्त करेगा और एमसीडी प्रोजेक्ट को अमल में लाने का काम करेगी. इसके अलावा गांधी नगर मार्केट की डिजाइन और प्रोजेक्ट प्रबंधन का काम एक प्रसिद्ध आर्किटेक्चरल इंस्टीट्यूट स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के प्रोफेसर मनोज माथुर और उनकी टीम करेगी. चूंकि गांधी नगर एक होलसेल मार्केट है, इसलिए यहां वेयर हाउस बनाया जाएगा.

साथ ही पब्लिक सुविधाएं, मैप, स्ट्रीट फर्नीचर समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. मार्केट के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाएगा, ताकि बारिश के दौरान जल भराव न हो. साथ ही पीने का पानी, सीसीटीवी कैमरा और टायलेट की सुविधा दी जाएगी. गांधी नगर मार्केट का पुनर्विकास दो चरणों में किया जाए और इस पर करीब 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

दो चरणों में होगा गांधी नगर का पुनर्विकास:

फेज- एक: गांधी नगर के पुनर्विकास के पहले चरण के तहत स्थानीय व्यापारियों के तत्कालीन समस्याओं को दूर करने के लिए उठाए गए कदम शामिल है. इसके तहत जनसुविधाएं, पेयजल व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. सीसीटीवी कैमरे व सिक्योरिटी मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा. स्ट्रीट लाइट व स्ट्रीट फर्नीचर को री-डिजाइन किया जाएगा. विजुअल इनफार्मेशन सिस्टम स्थापित किए जाएंगे.

फेज-दो: गांधी नगर मार्केट के पुनर्विकास के दूसरे चरण में मार्केट के अर्बन डिजाइनिंग व आर्किटेक्चर पर फोकस किया जाएगा. साथ ही मार्केट के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग, डिजिटलाईजेशन, अग्निशमन सुविधाएं स्थापित करना व मौजूदा सुविधाओं को अपग्रेड करना आदि शामिल होगा.

दिल्ली के पांच और बाजारों का होगा पुनर्विकास: दिल्ली की कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर और कीर्ति नगर मार्केट को जल्द ही विश्वस्तरीय पहचान मिलेगी. इन मार्केट्स के पुनर्विकास को लेकर भी केजरीवाल ने बैठक में चर्चा की. मार्केट सुंदर और साफ-सुथरा बनाई जाएंगी, ताकि लोगों को खरीदारी का अच्छा अनुभव मिल सके. सीएम ने बताया कि मार्केट का फाइनल डिजाइन एक प्रतियोगिता के जरिए तय की जाएगी, जिसमें देश और दुनिया के बड़े-बड़े आर्किटेक्चर भाग लेंगे.

नई दिल्ली: चांदनी चौक की तर्ज पर गांधीनगर मार्केट के पुनर्विकास को लेकर कवायद शुरू हो गई है. बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक कर गांधी नगर मार्केट के पुनर्विकास को लेकर की जा रही पहलों की समीक्षा की. इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल ने उद्योग विभाग को गांधी नगर मार्केट के पुनर्विकास का काम तेज करने का निर्देश देते हुए कहा कि गांधी नगर थोक गारमेंट मार्केट में भी चांदनी चौक की तर्ज पर विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग को जल्द से जल्द कंसल्टेंट हायर करने और अगले छह महीने के अंदर इसकी डिजाइन तैयार करने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि गांधी नगर मर्केट में बिजली के तारों को भूमिगत किया जाए. मार्केट की बड़ी व चौड़ी सड़कों बनाया जाए और छोटी सड़कों को बेहतर किया जाए. सीएम ने मर्केट वालों से बात कर अतिक्रमण को भी खत्म करने का निर्देश दिया है. इस दौरान उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

गांधी नगर रेडिमेड कपड़ा मार्केट के रूप पूरे विश्व में मशहूर है और दिल्ली को एक अनूठी पहचान देता है. गांधी नगर का पुनर्विकास परियोजना हमारे लिए सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है, जो दिल्ली की अर्थ व्यवस्था को बढ़ाने और हजारों की संख्या में रोजगार उत्पन्न करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. पुनर्विकास से न केवल इसे एक नई पहचान मिलेगी, बल्कि व्यापारियों के व्यापार में भी वृद्धि होगी और यहां लोगों को शॉपिंग करने का नया अनुभव प्राप्त होगा.

-अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री

150 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकास: गांधी नगर मार्केट के ज्यादातर मसले दिल्ली नगर निगम से संबंधित हैं, इसलिए उद्योग विभाग एमसीडी को बतौर कार्यकारी एजेंसी नियुक्त करेगा और एमसीडी प्रोजेक्ट को अमल में लाने का काम करेगी. इसके अलावा गांधी नगर मार्केट की डिजाइन और प्रोजेक्ट प्रबंधन का काम एक प्रसिद्ध आर्किटेक्चरल इंस्टीट्यूट स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के प्रोफेसर मनोज माथुर और उनकी टीम करेगी. चूंकि गांधी नगर एक होलसेल मार्केट है, इसलिए यहां वेयर हाउस बनाया जाएगा.

साथ ही पब्लिक सुविधाएं, मैप, स्ट्रीट फर्नीचर समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. मार्केट के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाएगा, ताकि बारिश के दौरान जल भराव न हो. साथ ही पीने का पानी, सीसीटीवी कैमरा और टायलेट की सुविधा दी जाएगी. गांधी नगर मार्केट का पुनर्विकास दो चरणों में किया जाए और इस पर करीब 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

दो चरणों में होगा गांधी नगर का पुनर्विकास:

फेज- एक: गांधी नगर के पुनर्विकास के पहले चरण के तहत स्थानीय व्यापारियों के तत्कालीन समस्याओं को दूर करने के लिए उठाए गए कदम शामिल है. इसके तहत जनसुविधाएं, पेयजल व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. सीसीटीवी कैमरे व सिक्योरिटी मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा. स्ट्रीट लाइट व स्ट्रीट फर्नीचर को री-डिजाइन किया जाएगा. विजुअल इनफार्मेशन सिस्टम स्थापित किए जाएंगे.

फेज-दो: गांधी नगर मार्केट के पुनर्विकास के दूसरे चरण में मार्केट के अर्बन डिजाइनिंग व आर्किटेक्चर पर फोकस किया जाएगा. साथ ही मार्केट के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग, डिजिटलाईजेशन, अग्निशमन सुविधाएं स्थापित करना व मौजूदा सुविधाओं को अपग्रेड करना आदि शामिल होगा.

दिल्ली के पांच और बाजारों का होगा पुनर्विकास: दिल्ली की कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर और कीर्ति नगर मार्केट को जल्द ही विश्वस्तरीय पहचान मिलेगी. इन मार्केट्स के पुनर्विकास को लेकर भी केजरीवाल ने बैठक में चर्चा की. मार्केट सुंदर और साफ-सुथरा बनाई जाएंगी, ताकि लोगों को खरीदारी का अच्छा अनुभव मिल सके. सीएम ने बताया कि मार्केट का फाइनल डिजाइन एक प्रतियोगिता के जरिए तय की जाएगी, जिसमें देश और दुनिया के बड़े-बड़े आर्किटेक्चर भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.