नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में रहने वाले एक 11वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना के पहले उसे इमारत की आठवीं मंजिल पर देखा गया था. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में सेक्टर 27 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सेक्टर 39 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृत छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि, लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के टॉवर नंबर सात के फ्लैट नंबर 801 में रहने वाला अमित्रों भौमिक (16) पुत्र उज्जवल कुमार भौमिक 11वीं कक्षा का छात्र था. मृतक के पिता शहर में एक कंपनी में नौकरी करते हैं और वह मूल रुप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. वे अपने परिवार के साथ पिछले पांच साल से यहां रह रहे हैं. मृतक छात्र की एक छोटी बहन भी है.
पुलिस ने जब फ्लैट के अंदर जाकर जांच की तो उन्हें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. इसमें लिखा था, 'सॉरी मम्मी पापा, मैंने बहुत कोशिश किया, मैंने यह पहले भी कोशिश किया था, लेकिन नहीं हो पाया, इसके लिए कोई दोषी नहीं है.' घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों वह उदास दिख रहा था, जिसको वे समझ नहीं पाए. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें-Delhi: प्रेम नगर में नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटका मिला शव