नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार बदमाशों से बादलपुर थाना पुलिस की रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं दूसरे बदमाश पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया. ये बदमाश बाइक पर सवार होकर लोगों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक, एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है.
दरअसल बादलपुर पुलिस रविवार देर रात छपरौला के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को दो बाइक सवार संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब उन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे, जिसपर पुलिस ने उनका पीछ किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह बाइक समेत नीचे गिर पड़ा. इस दौरान दूसरा बदमाश मौका पाकर वहां से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो फरार
पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है और उसकी पहचान दिल्ली निवासी दिलबर उर्फ जावेद के रूप में हुई है. वहीं गिरफ्तार हुए दूसरे बदमाश की पहचान गाजियाबाद निवासी मोहम्मद तालिब के रूप में हुई है. डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि पुलिस इन बदमाश से जुड़े गिरोह के लोगों की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही इनके द्वारा की गई लूटपाट व इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में रफ्तार का कहर, BMW कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत