ETV Bharat / state

EDMC: निगम विद्यालयों के बच्चों को 10 जून तक मिल जाएंगी किताबें - 10 जून तक मिल जाएंगी किताबें

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जल्द ही पुस्तकें मिल जाएंगी. निगम की ओर से सभी छात्रों को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) माध्यम से लेखन सामग्री के लिए 300 रुपये की नगद सब्सिडी भी वितरित की जा रही है.

Children of corporation schools in East Delhi will soon get books
पूर्वी दिल्ली नगर निगम
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जल्द ही पुस्तकें मिल जाएंगी. पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के शिक्षा समिति के चेयरमैन रोमेश गुप्ता ने बताया कि इसके लिए दिल्ली ब्यूरो ऑफ टेक्स्ट बुक (dbtb) के माध्यम से सभी नगर निगम विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकें (text books) भेजी जा रही हैं .

निगम विद्यालयों के बच्चों को 10 जून तक मिल जाएंगी किताबें.

ये भी पढ़ें-East Delhi : नगर निगम विद्यालयों में बच्चों को गुगल-मीट के माध्यम से पढ़ाया जाएगा


उन्होंने बताया कि यह प्रयत्न किया जा रहा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश (summer vacation) के बाद 10 जून तक सभी छात्रों को पुस्तकें (books) मिल जाएं. इसके अलावा पूर्वी निगम द्वारा सभी छात्रों को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) माध्यम से लेखन सामग्री के लिए 300 रुपये की नकद सब्सिडी भी वितरित की जा रही है. महापौर ने बताया कि से मिलकर बदले सूखा राशन का वितरण मार्च 2021 तक किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-East MCD: बढ़ाई गई नामांकन दाखिल करने की तिथि


रोमेश गुप्ता ने बताया कि ई-गर्वेनेंस के अन्तर्गत पूर्वी निगम के शिक्षकों और अधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग की अपनी वेबसाइट बनाई गई है.इसके अलावा पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) की यह योजना है कि वर्तमान सत्र में सभी निगम विद्यालयों की वेबसाइट को डिजाइन किया जाए. ताकि छात्रों और उनके अभिभावकों के बीच सूचनाओं के आदन प्रदान और संवाद का यह एक बेहतर माध्यम है.
ये भी पढ़ें-AAP पार्षद संदीप कपूर ने EDMC का किया बचाव, कहा- निगम कर रहा विकास

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जल्द ही पुस्तकें मिल जाएंगी. पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के शिक्षा समिति के चेयरमैन रोमेश गुप्ता ने बताया कि इसके लिए दिल्ली ब्यूरो ऑफ टेक्स्ट बुक (dbtb) के माध्यम से सभी नगर निगम विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकें (text books) भेजी जा रही हैं .

निगम विद्यालयों के बच्चों को 10 जून तक मिल जाएंगी किताबें.

ये भी पढ़ें-East Delhi : नगर निगम विद्यालयों में बच्चों को गुगल-मीट के माध्यम से पढ़ाया जाएगा


उन्होंने बताया कि यह प्रयत्न किया जा रहा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश (summer vacation) के बाद 10 जून तक सभी छात्रों को पुस्तकें (books) मिल जाएं. इसके अलावा पूर्वी निगम द्वारा सभी छात्रों को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) माध्यम से लेखन सामग्री के लिए 300 रुपये की नकद सब्सिडी भी वितरित की जा रही है. महापौर ने बताया कि से मिलकर बदले सूखा राशन का वितरण मार्च 2021 तक किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-East MCD: बढ़ाई गई नामांकन दाखिल करने की तिथि


रोमेश गुप्ता ने बताया कि ई-गर्वेनेंस के अन्तर्गत पूर्वी निगम के शिक्षकों और अधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग की अपनी वेबसाइट बनाई गई है.इसके अलावा पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) की यह योजना है कि वर्तमान सत्र में सभी निगम विद्यालयों की वेबसाइट को डिजाइन किया जाए. ताकि छात्रों और उनके अभिभावकों के बीच सूचनाओं के आदन प्रदान और संवाद का यह एक बेहतर माध्यम है.
ये भी पढ़ें-AAP पार्षद संदीप कपूर ने EDMC का किया बचाव, कहा- निगम कर रहा विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.