नई दिल्लीः कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली से सटे वैशाली के बच्चों ने जागरुकता की दीवार बना कर नई मिसाल कायम की है. दरअसल वैशाली सेक्टर 3 में रहने वाले बच्चे पेंटिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
बच्चों ने लोगों को जागरुक करने के लिए पेंटिंग को घर के पास की दीवार पर लगाया है, ताकि सोसायटी में रहने वाले और सड़क से गुजरने वालों को जागरुक किया जा सके.
बच्चों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पोस्टर के माध्यम से वह लोगों को लॉकडाउन का पालन करने, घर में रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने, हाथ को धोते रहने, सरकारी निर्देशों का पालन करने का संदेश दे रहे हैं.