ETV Bharat / state

पिता की डांट के बाद लाखों की नकदी लेकर घर छोड़ आया था मासूम, GRP ने परिवार से वापस मिलाया

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 11:04 PM IST

गाजियाबाद रेलवे पुलिस ने 12 वर्षीय बच्चे को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद किया है, जिसके पास लाखों रुपए की नकदी मौजूद थी. यह बच्चा गुमशुदा हो गया था. बच्चे को गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने बरामद किया और बच्चे के परिवार को जानकारी दी. बच्चे के पास से एक लाख छियासाठ हजार रुपए भी बरामद हुए हैं.

d
d

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने 12 वर्षीय सन्नी गुप्ता नाम के बच्चे को बरामद किया है. यह बच्चा यूपी के कुशीनगर से लापता था, जहां पर उसकी गुमशुदगी भी दर्ज थी. बच्चे का परिवार से लगातार तलाश रहा था. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि बच्चा कहां है. अपहरण की भी आशंका थी. इस बीच बच्चे के परिवार ने देखा तो घर से करीब 1 लाख 90 हजार की नकदी गायब थी. बच्चे के परिवार की चिंता और ज्यादा बढ़ गई थी. सभी जगह बच्चे की फोटो सर्कुलेट की गई थी.

इसी कड़ी में गाजियाबाद रेलवे पुलिस को भी इस बारे में जानकारी मिली थी. जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर बच्चे की फोटो के आधार पर मंगलवार को बच्चे को पहचान लिया. जब बच्चे को बरामद किया गया तो उसके पास करीब 1 लाख 66 हजार रुपए की नकदी मौजूद थी. बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह घर से गुस्सा होकर आ गया था, क्योंकि पिता ने डांट दिया था. बैग में नकदी रखी हुई थी. बच्चे ने बताया कि वह अपने साथ 1 लाख 90 हजार रुपए भी घर से लेकर आया था, जिसमें से कुछ रुपए उसने खर्च कर दिए हैं.

बच्चा क्रिकेट खेल कर जब घर लौटा था तो उसके पिता ने उसे डांट दिया था. बच्चे को लगा कि वह घर से रुपए लेकर भाग जाएगा और क्रिकेट का सामान खरीद कर क्रिकेट में अपना भविष्य बनाएगा. लेकिन जब वह घर से एक ट्रेन के माध्यम से भाग निकला तो उसे अपनी गलती का भी एहसास हो गया था. जाहिर है अगर रेलवे पुलिस उसे सतर्कता दिखाकर बरामद नहीं करती तो बच्चे के साथ कुछ गलत भी हो सकता था. लिहाजा बच्चे के पिता प्रदीप गुप्ता ने रेलवे पुलिस का धन्यवाद किया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: ईस्टर्न पेरिफेरल पर टकराई दो गाड़ियां, एक की मौत, 9 घायल

जीआरपी पुलिस के मुताबिक जीआरपी गाजियाबाद ने 12 वर्षीय सनी गुप्ता नामक बालक को बरामद किया है. इसकी गुमशुदगी कुशीनगर में दर्ज की गई थी. पिता प्रदीप गुप्ता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को जीआरपी पुलिस को बच्चे का फोटो मिला इसके बाद गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने फोटो के आधार पर बच्चे की तलाश शुरू की। मंगलवार को बच्चे को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है जिसके पास से करीब डेढ़ लाख से ज्यादा नकदी मिली है। बच्चे ने बताया कि वह घर से नाराज होकर निकल गया था अपने साथ 190000 लेकर घर से भाग आया था। बच्चे की बरामदगी के बाद कुशीनगर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद बच्चे के पिता गाजियाबाद रेलवे स्टेशन आए हैं और बच्चे को उन्हें सौंप दिया गया है। जो नगदी बच्चे से मिली है वह भी सौंप दी गई है। बच्चे के पिता ने जीआरपी पुलिस का धन्यवाद अदा किया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में मेट्रो के आगे कूदा नाबालिग, इलाज के दौरान गई जान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने 12 वर्षीय सन्नी गुप्ता नाम के बच्चे को बरामद किया है. यह बच्चा यूपी के कुशीनगर से लापता था, जहां पर उसकी गुमशुदगी भी दर्ज थी. बच्चे का परिवार से लगातार तलाश रहा था. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि बच्चा कहां है. अपहरण की भी आशंका थी. इस बीच बच्चे के परिवार ने देखा तो घर से करीब 1 लाख 90 हजार की नकदी गायब थी. बच्चे के परिवार की चिंता और ज्यादा बढ़ गई थी. सभी जगह बच्चे की फोटो सर्कुलेट की गई थी.

इसी कड़ी में गाजियाबाद रेलवे पुलिस को भी इस बारे में जानकारी मिली थी. जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर बच्चे की फोटो के आधार पर मंगलवार को बच्चे को पहचान लिया. जब बच्चे को बरामद किया गया तो उसके पास करीब 1 लाख 66 हजार रुपए की नकदी मौजूद थी. बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह घर से गुस्सा होकर आ गया था, क्योंकि पिता ने डांट दिया था. बैग में नकदी रखी हुई थी. बच्चे ने बताया कि वह अपने साथ 1 लाख 90 हजार रुपए भी घर से लेकर आया था, जिसमें से कुछ रुपए उसने खर्च कर दिए हैं.

बच्चा क्रिकेट खेल कर जब घर लौटा था तो उसके पिता ने उसे डांट दिया था. बच्चे को लगा कि वह घर से रुपए लेकर भाग जाएगा और क्रिकेट का सामान खरीद कर क्रिकेट में अपना भविष्य बनाएगा. लेकिन जब वह घर से एक ट्रेन के माध्यम से भाग निकला तो उसे अपनी गलती का भी एहसास हो गया था. जाहिर है अगर रेलवे पुलिस उसे सतर्कता दिखाकर बरामद नहीं करती तो बच्चे के साथ कुछ गलत भी हो सकता था. लिहाजा बच्चे के पिता प्रदीप गुप्ता ने रेलवे पुलिस का धन्यवाद किया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: ईस्टर्न पेरिफेरल पर टकराई दो गाड़ियां, एक की मौत, 9 घायल

जीआरपी पुलिस के मुताबिक जीआरपी गाजियाबाद ने 12 वर्षीय सनी गुप्ता नामक बालक को बरामद किया है. इसकी गुमशुदगी कुशीनगर में दर्ज की गई थी. पिता प्रदीप गुप्ता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को जीआरपी पुलिस को बच्चे का फोटो मिला इसके बाद गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने फोटो के आधार पर बच्चे की तलाश शुरू की। मंगलवार को बच्चे को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है जिसके पास से करीब डेढ़ लाख से ज्यादा नकदी मिली है। बच्चे ने बताया कि वह घर से नाराज होकर निकल गया था अपने साथ 190000 लेकर घर से भाग आया था। बच्चे की बरामदगी के बाद कुशीनगर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद बच्चे के पिता गाजियाबाद रेलवे स्टेशन आए हैं और बच्चे को उन्हें सौंप दिया गया है। जो नगदी बच्चे से मिली है वह भी सौंप दी गई है। बच्चे के पिता ने जीआरपी पुलिस का धन्यवाद अदा किया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में मेट्रो के आगे कूदा नाबालिग, इलाज के दौरान गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.