नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में छठ घाटों की साफ-सफाई में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की टीम भी जुटी हुई है. घाट के किनारे यमुना में जमा मलवे को निकला जा रहा है. हालांकि इस दौरान लोग नदी में पूजा सामग्री डालते नज़र आए. इस पर किसी तरह का रोक लगाने में प्रशासन नाकामयाब साबित हो रहा है.
नमामि गंगे प्रोजेक्ट की टीम भी छठ घाटों की सफाई में जुटी - Namami Gange project team
नमामि गंगे प्रोजेक्ट की टीम घाट के किनारे यमुना नदी में मलवे व कचरे को हटाने का काम कर रही है. मशीन का इस्तेमाल कर नदी के मलवे को निकाला जा रहा है.
नमामि गंगे प्रोजेक्ट की टीम भी छठ घाटों की सफाई में जुटी
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में छठ घाटों की साफ-सफाई में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की टीम भी जुटी हुई है. घाट के किनारे यमुना में जमा मलवे को निकला जा रहा है. हालांकि इस दौरान लोग नदी में पूजा सामग्री डालते नज़र आए. इस पर किसी तरह का रोक लगाने में प्रशासन नाकामयाब साबित हो रहा है.
Intro:पूर्वी दिल्ली . राजधानी दिल्ली में छठ घाटों की साफ -सफाई में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की टीम भी जुटी हुई है। घाट के किनारे यमुना में जमा मलवे को निकला जा रहा है। हालाँकि इस दौरान लोग नदी में पूजा सामग्री डालते नज़र आए इस पर किसी तरह का रोक लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है
Body:नमामि गंगे प्रोजेक्ट की टीम घाट के किनारे यमुना नदी में मलवे व कचड़े को हटाने का काम कर रही है ,मशीन का इस्तेमाल कर नदी के मलवे को निकाला जा रहा है। पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी घाट पर नमामि गंगे की टीम ने घाट के आसपास यमुना नदी की सफाई की। मशीन से नदी में फैले मलवे को निकाला। इस प्रयास से यमुना के पानी में तैर रही गन्दगी कुछ हदतक कम हुई है , हालाँकि युमना नदी में मलवा डालने का काम लगातार जारी है लोग लगातार नदी में पूजा में इस्तेमाल की गई सामग्री डाल रहें है जिसपर रोक नहीं लग प् रहा है Conclusion:
Body:नमामि गंगे प्रोजेक्ट की टीम घाट के किनारे यमुना नदी में मलवे व कचड़े को हटाने का काम कर रही है ,मशीन का इस्तेमाल कर नदी के मलवे को निकाला जा रहा है। पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी घाट पर नमामि गंगे की टीम ने घाट के आसपास यमुना नदी की सफाई की। मशीन से नदी में फैले मलवे को निकाला। इस प्रयास से यमुना के पानी में तैर रही गन्दगी कुछ हदतक कम हुई है , हालाँकि युमना नदी में मलवा डालने का काम लगातार जारी है लोग लगातार नदी में पूजा में इस्तेमाल की गई सामग्री डाल रहें है जिसपर रोक नहीं लग प् रहा है Conclusion:
Last Updated : Oct 31, 2019, 11:53 PM IST