नई दिल्लीः शाहदरा नॉर्थ जोन चेयरमैन केके अग्रवाल ने कोरोना वायरस के चलते लोगों की सुविधा के लिए जनसंवाद नाम से एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम से लोग निगम संबंधित सुझाव, शिकायत भेज सकते हैं. ऐप के इस्तेमाल से व्यक्ति किसी के संपर्क में नहीं आएगा और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी.
नॉर्थ जोन चेयरमैन केके अग्रवाल ने बताया कि इस ऐप को जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए बनाया गया है. कोरोना वायरस की वजह से निगम पार्षद और जनता का संपर्क ना के बराबर हो रहा है. जिसको लेकर ऐप लॉन्च किया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐप को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करें.
भेज सकेंगे सुझाव और शिकायत
जॉन चेयरमैन ने बताया कि ऐप की मॉनिटरिंग निगम के तीन अधिकारी करेंगे. जिसमें आप अपनी शिकायत और सुझाव भेज सकते हैं. हम सुझाव व शिकायत पर कार्य पूरा कर आपको सूचित करेंगे. इस माध्यम से कार्य भी होते रहेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होता रहेगा.