ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में कॉन्स्टेबल ने कबाड़ी से मांगी एक लाख रुपये की रिश्वत, किया गया बर्खास्त

ग्रेटर नोएडा में कॉन्स्टेबल द्वारा कबाड़ी से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. इसके बाद कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामले में कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया गया है.

Case registered against constable in Greater Noida
Case registered against constable in Greater Noida
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 8:58 PM IST

कॉन्स्टेबल ने मांगी एक लाख की रिश्वत

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जहां एक तरफ जीरो टॉलरेंस की बात कही जाती है. वहीं प्रदेश के औद्योगिक शहर और गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस विभाग ही रिश्वतखोरी करने में लगा है. इसका उदाहरण ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना में देखने को मिला, जहां एक कॉन्स्टेबल ने कबाड़ी से एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की. हालांकि मामले में आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया गया है.

दोनों की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. यह मुकदमा थाने के वरिष्ठ उप-निरीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा ने दर्ज कराया. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक वायरल प्रार्थना पत्र के आधार पर कॉन्स्टेबल अंकित बालियान (जो फिलहाल रबूपुरा थाने में कैद है) के खिलाफ धारा 13(1) (ए) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

वायरल ऑडियो में रबूपुरा कस्बे के निवासी वसीम कबाड़ी (पुत्र बाबू) ने आरोप लगाया कि कॉन्स्टेबल अंकित बालियान व्हाट्सऐप कॉल करके उससे एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है. साथ ही मांग पूरी ने होने पर पैर में गोली मारकर जेल भेजने की धमकी भी दी गई. पीड़ित ने इस बाबत पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी. अब कॉन्स्टेबल को सेवा से बर्खास्त किए जाने के साथ रबूपुरा थाने में तैनात उप निरीक्षक विमलेश को भी निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले में रबूपुरा थाना प्रभारी की भूमिका भी पाई गई है, जिसको लेकर प्रारंभिक विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, तीन करोड़ की चरस बरामद

बता दें, कमिश्नरी में इससे पूर्व भी रिश्वत लेने के मामले में कई पुलिसकर्मी पकड़े जा चुके हैं. हाल में ग्रेटर नोएडा के जारचा में सब इंस्पेक्टर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार था. इसके अलावा थाना ईकोटेक वन में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह द्वारा चार लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसे एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: नाबालिग की प्राइवेट तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल, मेरठ से गिरफ्तार

कॉन्स्टेबल ने मांगी एक लाख की रिश्वत

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जहां एक तरफ जीरो टॉलरेंस की बात कही जाती है. वहीं प्रदेश के औद्योगिक शहर और गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस विभाग ही रिश्वतखोरी करने में लगा है. इसका उदाहरण ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना में देखने को मिला, जहां एक कॉन्स्टेबल ने कबाड़ी से एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की. हालांकि मामले में आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया गया है.

दोनों की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. यह मुकदमा थाने के वरिष्ठ उप-निरीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा ने दर्ज कराया. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक वायरल प्रार्थना पत्र के आधार पर कॉन्स्टेबल अंकित बालियान (जो फिलहाल रबूपुरा थाने में कैद है) के खिलाफ धारा 13(1) (ए) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

वायरल ऑडियो में रबूपुरा कस्बे के निवासी वसीम कबाड़ी (पुत्र बाबू) ने आरोप लगाया कि कॉन्स्टेबल अंकित बालियान व्हाट्सऐप कॉल करके उससे एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है. साथ ही मांग पूरी ने होने पर पैर में गोली मारकर जेल भेजने की धमकी भी दी गई. पीड़ित ने इस बाबत पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी. अब कॉन्स्टेबल को सेवा से बर्खास्त किए जाने के साथ रबूपुरा थाने में तैनात उप निरीक्षक विमलेश को भी निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले में रबूपुरा थाना प्रभारी की भूमिका भी पाई गई है, जिसको लेकर प्रारंभिक विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, तीन करोड़ की चरस बरामद

बता दें, कमिश्नरी में इससे पूर्व भी रिश्वत लेने के मामले में कई पुलिसकर्मी पकड़े जा चुके हैं. हाल में ग्रेटर नोएडा के जारचा में सब इंस्पेक्टर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार था. इसके अलावा थाना ईकोटेक वन में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह द्वारा चार लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसे एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: नाबालिग की प्राइवेट तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल, मेरठ से गिरफ्तार

Last Updated : Sep 8, 2023, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.