नई दिल्ली/नोएडा: धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति ने एक निजी बैंक और वहां काम करने वाले चार कर्मचारियों के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि बैंक कर्मियों ने पीड़ित के खाते की एक डिजिट बदलकर उसकी रकम किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दी. न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शिकायत में छलेरा के राजवीर सिंह ने बताया कि उन्हें अपने बच्चों की फीस स्कूल में जमा करानी थी. इसके लिए उन्होंने एचडीएफसी बैंक की निठारी शाखा में एक लाख 40 हजार रुपए का चेक जमा करवाया. आरोप है कि बैंक के कर्मचारियों ने उनके चेक मे भरे गए अकाउंट नंबर का लास्ट डिजिट बदलकर 1 लाख 40 हजार रुपए की रकम किसी और के खाते में ट्रांसफर कर दी. बैंक कर्मचारियों ने शिकायतकर्ता को आश्वस्त किया था कि रकम उनके खाते में वापस कर दी जाएगी, लेकिन उन्होंने धोखाधड़ी कर उनकी रकम हड़प ली, तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद उसने मामले की शिकायत संबंधित थाने की पुलिस से की थी, पर सुनवाई न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली. जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है उनमें शाखा प्रबंधक सौरभ तिवारी, प्रवीण, मंदीप कौर, एक महिला कर्मचारी आदि शामिल हैं.
मोबाइल हैक कर खाते से दो लाख निकाले
साइबर जालसाजों ने मोबाइल हैक कर एक व्यक्ति के खाते से एक लाख 99 हजार 998 रुपये निकाल लिए. मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई. थाना सेक्टर-24 में दी शिकायत में सेक्टर-22 निवासी अमित भटनागर ने बताया कि अज्ञात साइबर जालसाजों ने उनके बैंक अकाउंट को हैक कर खाते से करीब दो लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया. पीड़ित के अनुसार न तो उन्होंने किसी को अपने बैंक के अकाउंट की जानकारी दी, ना ही ओटीपी नंबर शेयर किया. जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उसकी जानकारी एकत्र कर रही है.
बाइक सवार बदमाशों ने युवक का मोबाइल लूटा
नोएडा के सुब्रोज कंपनी के पास बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रहे शख्स जयदीप का मोबाइल लूट लिया. महज दस सेकेंड में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पीड़ित को धक्का देकर फरार हो गए. पीड़ित का आरोप है कि लूट की शिकायत दर्ज कराने के लिए फेज दो थाने की पुलिस उन्हें दो दिन तक टरकाती रही, बाद में गुमशुदगी की सूचना लिखवाने का दबाव बनाया. थाना फ़ेस 2 के प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है. फुटेज में बाइक पर सवार कुछ संदिग्ध दिखे हैं. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढें: Cyber Security: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे साइबर ठग, ये सावधानी बरतें