नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अक्सर सड़क पर गड्ढों के कारण चालक सड़क दुर्घटना के शिकार बन जाते हैं. वहीं मानसून के सीजन में ये सड़क हादसे और बढ़ जाते हैं. ऐसा ही हादसा बीते सोमवार रात को पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में हुआ. जहां सड़क पर गड्ढे में चलती कार अचानक से गिर गई. गनीमत ये रही कि हादसे में कार सवार दो लोग बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि जिस गड्ढे से ये हादसा हुआ, उसे गैस पाइपलाइन कंपनी ने पाइप डालने के लिए बनाया था.
कार सवार एमपी सिंह ने बताया कि वह प्रीत विहार से गाजियाबाद बीते सोमवार रात किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान प्रीत विहार इलाके में उनकी कार सड़क पर चलते हुए अचानक गड्ढे में जा गिरी. आनन-फानन में वह किसी तरह कार से बाहर निकले और अपनी जान बचाई.
चश्मदीदों की माने तो गैस कंपनी ने गैस पाइपलाइन डालने के लिए इस गड्ढे को बनाया था और उसे सही ढंग से नहीं भरा, जिसकी वजह से बीच सड़क पर यह हादसा हो गया. अब सवाल ये उठता है कि अगर सड़कों पर गड्ढों के कारण इतने बड़े सड़क हादसे होते हैं. तो प्रशासन इसके लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रहा.