ETV Bharat / state

कर्ज और लॉकडाउन के कारण कारोबारी ने की खुदकुशी, मामले में जुटी पुलिस - harsh vihar suicide news

दिल्ली के हर्ष विहार इलाके के सुशीला गार्डन से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. लॉकडाउन के कारण काम बंद होने और कर्ज न चुका पाने से परेशान होकर एक शख्स ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली.

businessman troubled by debt committed suicide
कर्ज से परेशान होकर कारोबारी ने की खुदकुशी
author img

By

Published : May 25, 2020, 4:27 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के काम काम ठप हो गया और कर्ज का बोझ सिर पर था तो ट्रांसपोर्टर का काम करने वाले सूरज ने खुदकुशी कर ली. मामला पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके के सुशीला गार्डन का है. जहां पर कर्ज नहीं चुका पाने से परेशान सूरज ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली. मृतक सूरज ट्रांसपोर्टर का काम किया करता था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हर्ष विहार में कर्ज से परेशान होकर कारोबारी ने की खुदकुशी

कर्ज से तंग आकर की आत्महत्या

सूरज हर्ष विहार इलाके के सुशीला गार्डन में किराए के मकान में अपने 4 बच्चों के साथ रहता था और पेशे से ट्रांसपोर्टर का मीत नगर इलाके में काम किया करता था. लेकिन सूरज ने बैंकों के अलावा निजी लोगों से भी कर्ज ले रखा था. वहीं लॉकडाउन के कारण उसका काम भी ठप हो गया था और जिन लोगों से उसने कर्ज मांगा था, वह आए दिन उस पर पैसे देने का दबाव बना रहे थे. जिससे तंग आकर अंत में सूरज ने अपना जीवन ही खत्म कर दिया.

परिवार कर रहा था कोशिश

परिजनों की मानें तो मृतक सूरज के पास कई गाड़ियां थी और उसने बैंकों के अलावा निजी लोगों से भी कर्ज ले रखा था. लॉकडाउन के कारण कारोबार ठप हो गया था. रोजी-रोटी के लाले पड़ने लगे थे. ऐसे में कर्जदार भी लगातार अपना कर्ज लेने के लिए सूरज पर दबाव बना रहे थे. जिसकी वजह से सूरज तनाव में आ गया था और सूरज के परिवार और मकान मालिक लगातार इस कर्ज की परेशानी से उसे बाहर निकालने के लिए प्रयास कर रहे थे.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के काम काम ठप हो गया और कर्ज का बोझ सिर पर था तो ट्रांसपोर्टर का काम करने वाले सूरज ने खुदकुशी कर ली. मामला पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके के सुशीला गार्डन का है. जहां पर कर्ज नहीं चुका पाने से परेशान सूरज ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली. मृतक सूरज ट्रांसपोर्टर का काम किया करता था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हर्ष विहार में कर्ज से परेशान होकर कारोबारी ने की खुदकुशी

कर्ज से तंग आकर की आत्महत्या

सूरज हर्ष विहार इलाके के सुशीला गार्डन में किराए के मकान में अपने 4 बच्चों के साथ रहता था और पेशे से ट्रांसपोर्टर का मीत नगर इलाके में काम किया करता था. लेकिन सूरज ने बैंकों के अलावा निजी लोगों से भी कर्ज ले रखा था. वहीं लॉकडाउन के कारण उसका काम भी ठप हो गया था और जिन लोगों से उसने कर्ज मांगा था, वह आए दिन उस पर पैसे देने का दबाव बना रहे थे. जिससे तंग आकर अंत में सूरज ने अपना जीवन ही खत्म कर दिया.

परिवार कर रहा था कोशिश

परिजनों की मानें तो मृतक सूरज के पास कई गाड़ियां थी और उसने बैंकों के अलावा निजी लोगों से भी कर्ज ले रखा था. लॉकडाउन के कारण कारोबार ठप हो गया था. रोजी-रोटी के लाले पड़ने लगे थे. ऐसे में कर्जदार भी लगातार अपना कर्ज लेने के लिए सूरज पर दबाव बना रहे थे. जिसकी वजह से सूरज तनाव में आ गया था और सूरज के परिवार और मकान मालिक लगातार इस कर्ज की परेशानी से उसे बाहर निकालने के लिए प्रयास कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.