नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में झाड़ी और कूड़े के ढेर में लगी आग से पूरा इलाका धुंआ-धुंआ हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
झाड़ियों में लगी आग
दमकल विभाग के मुताबिक आनंद विहार इलाके से गुजरने वाली नहर के किनारे झाड़ी और कूड़े के ढेर में आग लगी थी. सूचना पर एक फायर टेंडर को भेजा गया. जिसने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
आग से इलाका हुआ धुआं-धुआं
आग की वजह से नहर के आसपास के क्षेत्रों में धुंआ फैल गया था. जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिलहाल आग की वजह साफ नहीं हो पाई है.