ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में स्कूल जा रही 8 साल की बच्ची पर सांड ने किया हमला, देखें वीडियो - सांड के हमले से बच्ची घायल

गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से एक मासूम बच्चे की मौत की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि ग्रेटर नोएडा में एक 8 साल की बच्ची पर आवारा सांड के हमले का मामला सामने आया है. सांड के हमले में बच्ची घायल हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 4:15 PM IST

घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल.

नई दिल्ली/नोएडाः दिल्ली-एनसीआर में आवारा जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. गत सोमवार को एक बच्चे की कुत्ते के काटने की वजह से मौत हो गई. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का जहां स्कूल जा रही 8 साल की बच्ची पर सांड ने हमला कर दिया. वह सांड के हमले में बुरी तरह घायल हो गई. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने सोशल मीडिया पर सांड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सांड के हमले से बच्ची घायलः गाजियाबाद में अभी महज 24 घंटे भी नहीं बीते, जहां एक मासूम बच्चे को कुत्ते ने काटा और उसकी अपने पिता के गोद में मौत हो गई है. वही पड़ोस के जनपद गौतम बुद्ध नगर जनपद के दनकौर थाना इलाके में स्कूल जा रही 8 वर्षीय बच्ची को सांड ने हमला कर दिया. बच्ची को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से आसपास के बच्चों में दहशत है. सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है. घटना पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन फिलहाल मौन है.

पहले भी हो चुकी है कई घटनाएंः नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 के पास एक अपार्टमेंट में एक मासूम बच्चे को कुछ कुत्तों द्वारा नोंच-नोंच कर मार डाला गया था. वहीं इससे पूर्व ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में सांड ने साइकिल सवार राहगीर के ऊपर हमला किया था, जिसमें वह घायल हुआ था. इसके अलावा कई अन्य घटनाएं नोएडा में स्ट्रीट डॉग और खुलेआम घूमने वाले सांड के द्वारा अंजाम दिया जा चुका है.

प्राधिकरण का फरमानः नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवारा पशुओं को लेकर जब लोगों द्वारा समय-समय पर विरोध जताया गया तो दोनों ही प्राधिकरण के द्वारा आवारा पशुओं के खिलाफ कार्रवाई महज खानापूर्ति के लिए की गई. इसमें पशुपालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और पशु को जब्त करने तक की बात कही गई, लेकिन अभी तक प्राधिकरण के द्वारा कागजों में किए गए इस आदेश का पालन जमीन पर अमल में होता दिखाई नहीं दे रहा है.

ये भी पढे़ंः

  1. Stray Dog Attack: कुत्तों के आतंक से सहमे गाजियाबाद के बच्चे, कहा- हम कुत्तों का खाना नहीं हैं
  2. गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से बच्चे की हुई मौत, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें पूरे मामला

घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल.

नई दिल्ली/नोएडाः दिल्ली-एनसीआर में आवारा जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. गत सोमवार को एक बच्चे की कुत्ते के काटने की वजह से मौत हो गई. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का जहां स्कूल जा रही 8 साल की बच्ची पर सांड ने हमला कर दिया. वह सांड के हमले में बुरी तरह घायल हो गई. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने सोशल मीडिया पर सांड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सांड के हमले से बच्ची घायलः गाजियाबाद में अभी महज 24 घंटे भी नहीं बीते, जहां एक मासूम बच्चे को कुत्ते ने काटा और उसकी अपने पिता के गोद में मौत हो गई है. वही पड़ोस के जनपद गौतम बुद्ध नगर जनपद के दनकौर थाना इलाके में स्कूल जा रही 8 वर्षीय बच्ची को सांड ने हमला कर दिया. बच्ची को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से आसपास के बच्चों में दहशत है. सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है. घटना पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन फिलहाल मौन है.

पहले भी हो चुकी है कई घटनाएंः नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 के पास एक अपार्टमेंट में एक मासूम बच्चे को कुछ कुत्तों द्वारा नोंच-नोंच कर मार डाला गया था. वहीं इससे पूर्व ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में सांड ने साइकिल सवार राहगीर के ऊपर हमला किया था, जिसमें वह घायल हुआ था. इसके अलावा कई अन्य घटनाएं नोएडा में स्ट्रीट डॉग और खुलेआम घूमने वाले सांड के द्वारा अंजाम दिया जा चुका है.

प्राधिकरण का फरमानः नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवारा पशुओं को लेकर जब लोगों द्वारा समय-समय पर विरोध जताया गया तो दोनों ही प्राधिकरण के द्वारा आवारा पशुओं के खिलाफ कार्रवाई महज खानापूर्ति के लिए की गई. इसमें पशुपालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और पशु को जब्त करने तक की बात कही गई, लेकिन अभी तक प्राधिकरण के द्वारा कागजों में किए गए इस आदेश का पालन जमीन पर अमल में होता दिखाई नहीं दे रहा है.

ये भी पढे़ंः

  1. Stray Dog Attack: कुत्तों के आतंक से सहमे गाजियाबाद के बच्चे, कहा- हम कुत्तों का खाना नहीं हैं
  2. गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से बच्चे की हुई मौत, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें पूरे मामला
Last Updated : Sep 6, 2023, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.