ETV Bharat / state

गाजियाबाद: मेट्रो स्टेशन पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया बीटेक का स्टूडेंट - मोहन नगर मेट्रो स्टेशन

गाजियाबाद के मोहन नगर मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने एक बीटेक के छात्र को जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसका एक दोस्त उसे बैग देकर वहां से चला गया था. सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया इसके बाद लोकल पुलिस के हवाले कर दिया.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:16 PM IST

मामले की जानकारी देते एसीपी भास्कर वर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक बीटेक के छात्र को चार जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है. मामला गाजियाबाद के मोहन नगर मेट्रो स्टेशन का है, जहां पर सीआईएसफ ने चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा. उसके पास से चार जिंदा कारतूस मिले हैं. कारतूस मिलते ही जवानों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की गई. बताया जा रहा है कि आरोपी बीटेक का छात्र है, लेकिन सवाल यह है कि वह जिंदा कारतूस लेकर मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने की कोशिश क्यों कर रहा था. तुरंत पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि आरोपी का नाम गौतम सिंह है. जानकारी करने पर यह भी पता चला कि वह मेरठ का रहने वाला है. उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि मेट्रो स्टेशन पहुंचने से पहले रविवार रात को उसके एक दोस्त ने उसे बैग दिया था और उसका दोस्त मौके से चला गया था. पुलिस अब दूसरे लड़के की तलाश में जुटी है, क्योंकि पुलिस को शक है कि जिंदा कारतूस को मेट्रो स्टेशन पर लाने के पीछे कोई खतरनाक वजह हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा का अनावरण

आरोपियों के आगे के मकसद की जानकारी में पुलिस जुटी है, लेकिन सीआईएसएफ की सतर्कता से साफ हो गया है कि किस तरह से मेट्रो स्टेशन पर काफी गंभीरता से निगरानी की जाती है. हालांकि, सवाल यह भी उठ रहा है कि एक स्टूडेंट का दोस्त इस तरह से जिंदा कारतूस कहां से लाया था. इस सवाल का जवाब आरोपी के दोस्त के पकड़े जाने से साफ होगा.

इसे भी पढ़ें: Harsh Firing In Delhi: दिल्ली में हर्ष फायरिंग के दौरान महिला के गर्दन में लगी गोली, हालत गंभीर

मामले की जानकारी देते एसीपी भास्कर वर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक बीटेक के छात्र को चार जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है. मामला गाजियाबाद के मोहन नगर मेट्रो स्टेशन का है, जहां पर सीआईएसफ ने चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा. उसके पास से चार जिंदा कारतूस मिले हैं. कारतूस मिलते ही जवानों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की गई. बताया जा रहा है कि आरोपी बीटेक का छात्र है, लेकिन सवाल यह है कि वह जिंदा कारतूस लेकर मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने की कोशिश क्यों कर रहा था. तुरंत पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि आरोपी का नाम गौतम सिंह है. जानकारी करने पर यह भी पता चला कि वह मेरठ का रहने वाला है. उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि मेट्रो स्टेशन पहुंचने से पहले रविवार रात को उसके एक दोस्त ने उसे बैग दिया था और उसका दोस्त मौके से चला गया था. पुलिस अब दूसरे लड़के की तलाश में जुटी है, क्योंकि पुलिस को शक है कि जिंदा कारतूस को मेट्रो स्टेशन पर लाने के पीछे कोई खतरनाक वजह हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा का अनावरण

आरोपियों के आगे के मकसद की जानकारी में पुलिस जुटी है, लेकिन सीआईएसएफ की सतर्कता से साफ हो गया है कि किस तरह से मेट्रो स्टेशन पर काफी गंभीरता से निगरानी की जाती है. हालांकि, सवाल यह भी उठ रहा है कि एक स्टूडेंट का दोस्त इस तरह से जिंदा कारतूस कहां से लाया था. इस सवाल का जवाब आरोपी के दोस्त के पकड़े जाने से साफ होगा.

इसे भी पढ़ें: Harsh Firing In Delhi: दिल्ली में हर्ष फायरिंग के दौरान महिला के गर्दन में लगी गोली, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.