ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में मातम में बदला शादी का माहौल, समधी ने समधी की गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप - ग्रेटर नोएडा में शादी समारोह में हत्या

Murder In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस में आयोजित शादी समारोह के दौरान दुल्हन के पिता के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2023, 7:37 AM IST

Updated : Nov 28, 2023, 12:32 PM IST

मातम में बदला शादी का माहौल

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शादी समारोह में दुल्हन के पिता के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे समारोह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी गोली मारकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोक फार्म हाउस में सोमवार की शाम एक शादी समारोह था. इसी शादी समारोह में विनोद यादव की बेटी की शादी थी, जिसमें विनोद यादव का नोएडा होशियार निवासी दोस्त अशोक यादव भी शामिल हुआ था. शादी में अशोक यादव का समधी शेखर भी शामिल हुआ था. शेखर मूलतः हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव रजवाड़ा का रहने वाला है, जो वर्तमान में गाजियाबाद में रह रहा है. शेखर की बेटी की शादी कई साल पहले अशोक यादव के बेटे के साथ हुई है, जिनका आपस में पारिवारिक विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते शेखर ने शादी समारोह में अशोक यादव को गोली मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : पति को बहाने से बुलाकर भाइयों के साथ मिलकर पीटा, पारिवारिक कलह में सरेराह मारपीट

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मेहमानों को फार्म हाउस के अंदर रोक कर उनकी जांच की. जब सीसीटीवी फुटेज के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई कि शेखर ने गोली चलाई है तो उसके बाद सभी मेहमानों को फार्म हाउस से बाहर जाने दिया. वहीं फरार आरोपी शेखर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया है.

ये भी पढ़ें : आदर्श नगर थाने की पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया हत्या का आरोप

मातम में बदला शादी का माहौल

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शादी समारोह में दुल्हन के पिता के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे समारोह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी गोली मारकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोक फार्म हाउस में सोमवार की शाम एक शादी समारोह था. इसी शादी समारोह में विनोद यादव की बेटी की शादी थी, जिसमें विनोद यादव का नोएडा होशियार निवासी दोस्त अशोक यादव भी शामिल हुआ था. शादी में अशोक यादव का समधी शेखर भी शामिल हुआ था. शेखर मूलतः हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव रजवाड़ा का रहने वाला है, जो वर्तमान में गाजियाबाद में रह रहा है. शेखर की बेटी की शादी कई साल पहले अशोक यादव के बेटे के साथ हुई है, जिनका आपस में पारिवारिक विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते शेखर ने शादी समारोह में अशोक यादव को गोली मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : पति को बहाने से बुलाकर भाइयों के साथ मिलकर पीटा, पारिवारिक कलह में सरेराह मारपीट

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मेहमानों को फार्म हाउस के अंदर रोक कर उनकी जांच की. जब सीसीटीवी फुटेज के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई कि शेखर ने गोली चलाई है तो उसके बाद सभी मेहमानों को फार्म हाउस से बाहर जाने दिया. वहीं फरार आरोपी शेखर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया है.

ये भी पढ़ें : आदर्श नगर थाने की पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया हत्या का आरोप

Last Updated : Nov 28, 2023, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.