नई दिल्ली: रिटायर्ड महिला कर्मचारी से सेवानिवृत्त होने पर मिलने वाले फण्ड दिलाने के नाम पर शाहदरा साउथ जोन कार्यालय में उससे 1.5 लाख घूस मांगी गई. शिकायत मिलने पर शाहदरा साउथ जोन के डिप्टी चेयरमैन श्याम सुंदर अग्रवाल ने तुरन्त कारवाई करते हुए महिला कर्मचारी को उसका बकाया रकम दिलवाया.
ये है पूरा मामला
ईटीवी भारत से खास बातचीत में श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि 4 नवंबर को सफाई कर्मचारी के पद से रिटायर्ड कृष्णा ने उन्हें शिकायत दी थी, कि वह और शकुंतला नाम की महिला एक साथ 30 अप्रैल को रिटायर्ड हुई थी. सेवानिवृत्त के छह माह बीत जाने के बावजूद उन्हें रिटायरमेंट के बाद मिलने वाला फण्ड नहीं दिया गया. जबकि उसके साथ रिटायर्ड होने वाली शकुंतला को पैसे मिल गए.
कृष्णा ने अपनी शिकायत में कहा कि साउथ जोन मुख्यालय में फाइनल पेमेंट का काम देखने वाले संदीप ने रिटायरमेंट फण्ड दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये मांगे. कृष्णा ने ये भी बताया कि संदीप ने उससे कहा है कि उसने शकुंतला से भी पैसे लिए हैं.
डिप्टी चेयरमैन ने बताया कि महिला की शिकायत को उन्होंने उपायुक्त के पास भेजा. जिसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर कृष्णा का करीब 10 लाख 32 हज़ार का फण्ड ट्रांसफर कर दिया गया. श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि निगम में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो भी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.