नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोट नहर में बुधवार को एक युवक का शव मिला. सूचना मिलने के बाद दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच में सामने आया कि यह शव मंगलवार को जारचा थाना क्षेत्र के प्यावली गांव के पास गंग नहर में नहाते समय डूबे व्यक्ति का था.
दरअसल, मंगलवार को जेतवारपुर गांव के सामने प्यावली गंग नहर में नहाते समय गाजियाबाद निवासी सतेंद्र (45) पानी में डूब गया था. इसकी सूचना के बाद जारचा पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम को उसकी तलाश में लगाया. काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला.
यह भी पढ़ें-टिहरी डैम में डूबा 208 साल पुराना राजमहल दिखा तो भावुक हुए लोग, देश के लिए ली थी जल समाधि
बताया गया कि सतेंद्र मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ बुलंदशहर जा रहा था. जब वह प्यावली गंग नहर पर पहुंचा तो वह बाइक रोककर नहर में नहाने लगा. इस दौरान तेज बहाव के कारण नहर में डूब गया. इससे पहले दिल्ली में एक 12 वर्षीय लड़के के यमुना नदी में डूबने की घटना सामने आई थी. इस घटना में लड़के ने अपने दोस्तों को नहाते देख यमुना में छलांग लगा दी थी, लेकिन नदी की गहराई का ठीक से अंदाजा न होने के कारण वह उसमें डूब गया था.
यह भी पढ़ें-Boy Drowned in Yamuna: यमुना नदी में डूबा 12 वर्षीय लड़का, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी