नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के झील इलाके में आरएसएस की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. जिसमें लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने ब्लड डोनेट किया. इस कैंप का मकसद लॉकडाउन के बीच हो खून की आपूर्ति करना है. ताकि इस दौरान किसी मरीज को खून की कमी ना रहें.
मरीजों के लिए खून की कमी ना हो
कैंप में आए डॉक्टर के मुताबिक कैंप लगाने का मकसद लॉकडाउन की वजह ब्लड की कमी होना है. पहले रेगुलर कैंप लगाए जाते थे. जिसकी वजह से ब्लड की आपूर्ति हो जाया करती थी. लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से कैंप नहीं लगाए गए. जिससे ब्लड बैंक में भी ब्लड की कमी आ रही है. वहीं आरएसएस के सदस्यों ने इस कैंप का आयोजन किया. जिसमें पहले लोगों की जांच की जाती है. उसके बाद उनका ब्लड लिया जाता है. ये ब्लड खासकर डायलिसिस के मरीजों के लिए है. क्योंकि उनको ही खून की आवश्यकता सर्वाधिक होती है.
50 लोगों ने किया ब्लड डोनेशन
आरएसएस के लोगों ने ये ब्लड कैंप का आयोजन झील इलाके में किया. जिसमें बहुत लोगों ने ब्लड डोनेट किया. पूर्वी दिल्ली के झील इलाके में आज आरएसएस की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. जिसमें लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने ब्लड डोनेट किया.