नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश दिखा. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति के नाम अपना ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा.
भाजपा गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी ने कहा कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी राजनीतिक पार्टियों द्वारा उपराष्ट्रपति का अपमान किया जा रहा है. देश इसको बर्दाश्त नहीं करेगा. राहुल गांधी और उनके सहयोगी दलों को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. वहीं भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा कि, जिस प्रकार से इंडिया अलायंस के नेताओं ने उपराष्ट्रपति का अपमान किया, वह निंदनीय है. यह अपमान न केवल उपराष्ट्रपति, बल्कि पूरे देश का अपमान है. जिस प्रकार से कांग्रेस के लोगों ने उपराष्ट्रपति के साथ जाट समाज व किसानों का अपमान किया है, भारतीय जनता पार्टी और देश उसे कभी माफ नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें-उपराष्ट्रपति की नकल उतारने को लेकर दिल्ली बीजेपी ने टीएमसी सांसद और राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान के मामले तूल पकड़ता जा रहा है और भाजपा इसे लिए लेकर लगातार विपक्ष पर निशाना साध रही है. इसके अंतर्गत जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बता दें कि गुरुवार को ही नई दिल्ली और गाजियाबाद में भी भाजपा ने इस मामले को लेकर कड़ा विरोध जताते है हुए प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने हाईकोर्ट से कहा- पुराना नांगल में नाबालिग से रेप और हत्या मामले का पोस्ट हटाएंगे