नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में त्रिस्तरीय चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. इसको लेकर विभिन्न पार्टियां अपने-अपने वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में भाजपा की महिला कार्यकर्ता वोटरों को लुभाने के लिए घर-घर जाकर गीत गाते हुए वोट देने की अपील कर रही हैं.
लोग कर रहे पसंद
जनपद गाजियाबाद में 15 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. जिसको लेकर तमाम राजनैतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों से दीवारें अटी पड़ी हैं. इसके साथ ही कुछ प्रत्याशी लाउडस्पीकर के जरिए अपना प्रचार भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नोएडा: बहलोलपुर गांव में लगी भीषण आग, झुलसे हुए 2 बच्चे निकाले गए
वहीं दूसरी ओर मुरादनगर के वार्ड नंबर 7 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे बीजेपी समर्थित प्रत्याशी पुष्पेंदर प्रधान के समर्थन में वोट मांग रही महिलाओं ने अनूठा तरीका अपनाया है. वह वोटरों के घर जाकर गीत गाते हुए अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही हैं. ऐसे में महिलाओं का वोट मांगने का यह तरीका ग्रामीणों को खासा पसंद आ रहा है.