नई दिल्ली: दिल्ली के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में बाढ़ का पानी घुसने से आपूर्ति ठप हो गई है. इससे दिल्ली के कुछ इलाकों में पेयजल संकट पैदा हो सकता है. इसे लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जब पानी उनके घर तक पहुंच गया तो वह घर से बाहर निकले हैं. घर से निकलते ही उन्होंने एक दुख का समाचार दिया कि दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए.
सांसद तिवारी ने कहा कि विगत एक सप्ताह से मैं लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जागने की कोशिश कर रहा हूं. उनका अपना तंत्र होगा, जो बराबर बाढ़ के खतरे से आगाह कर रहा होगा, लेकिन अपने शीश महल में ऐशो आराम की जिंदगी जीने वाले केजरीवाल को दिल्ली का संभावित दर्द और खतरा नजर नहीं आया. आज एक बार फिर कोई समाधान बताएं बगैर दिल्ली वासियों को डराने के लिए यह सूचना देकर चले गए कि दिल्ली के तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि जब समय था तब इसका पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किया. दिल्ली की पीड़ित जनता केजरीवाल को कभी माफ नहीं करेगी.
वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने की नौबत क्यों आई? अगर केजरीवाल के अंदर जरा सी नैतिकता है तो तुरंत उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें देना चाहिए, क्योंकि बिना विभाग के मुख्यमंत्री के पास सिर्फ जल बोर्ड की जिम्मेदारी है. वह भी वह दिल्ली को नहीं दे सके तो मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का उन्हें कोई हक नहीं है.
-मनोज तिवारी, भाजपा सांसद
दिल्ली की दुर्दशा के लिये केजरीवाल जिम्मेदार: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली की आज जो दुर्दशा हो रही है उसके लिये अरविंद केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है. दिल्ली वाले जहां एक ओर बाढ़ से त्रस्त हैं तो वहीं पीने के पानी की कमी और चरमराई हुई सीवर व्यवस्था संकट को बढ़ा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भारी वर्षा के बाद से यह तय था कि यमुना में पानी बढ़ेगा और दिल्ली में स्थिति बिगड़ेगी. उसी के चलते भारतीय जनता पार्टी गत एक सप्ताह से अधिक से दिल्ली सरकार को चेता रही थी कि दिल्ली को बाढ़ जैसी स्थिति के लिये तैयार किया जाये पर मुख्यमंत्री ने इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया, जिस दिन दिल्ली सर्वाधिक बरसात की मार को झेल रही थी, उस दिन वह हरियाणा में चुनाव प्रचार में मदमस्त थे.
निरीक्षण की जगह मुख्यमंत्री करा रहे फोटो सेशन: नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. बिधूड़ी ने कहा कि यह खेदपूर्ण है कि आज के संकटकाल में भी मुख्यमंत्री ने बजाय चौतरफा निरीक्षण करने के नदी किनारे जाकर एक फोटो सेशन कराया और वापस अपने घर चले गये. यह केजरीवाल सरकार की अक्रमण्यता का नतीजा है कि दिल्ली में स्कूल-काॅलेज बंद करने पड़ रहे हैं, व्यापार में गिरावट आ रही है और गरीब आदमी पर भारी संकट मंडरा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स में घुसा बाढ़ का पानी, आपूर्ति ठप होने से बढ़ेगा पेयजल संकट