नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली जल बोर्ड के कथित 26 हजार करोड़ के घोटाले के उजागर होने के बाद शाहदरा मंडल में सात अलग-अलग स्थानों पर मोर्चों द्वारा प्रदर्शन व हैंडबिल बांटकर जनजागरण कार्यक्रम चलाया गया.
26 हजार करोड़ का कोई हिसाब नहीं
ये कार्यक्रम बिहारी कॉलोनी बस स्टैंड, तेजाब मिल चौक, गीता भवन चौक, बाबूराम स्कूल चौक, भगवान परशुराम चौक व ज्वाला नगर चौक आदि स्थानों पर किया गया. कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्ति को हैंडबिल देकर बताया कि पिछले छह वर्षों में दिल्ली जल बोर्ड को 31,428 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है, जिसमें से 26 हजार करोड़ का कोई हिसाब नहीं है.
'घोटाले के कारण पानी नसीब नहीं'
महापौर निर्मल जैन ने बताया घोटाले के कारण गरीब आदमी को पानी नसीब नहीं हो रहा है. मंडल महामंत्री विशाल भारद्वाज ने बताया कि साल 2015 से जल बोर्ड निरंतर घाटे में है. घरों के नलों में पानी आता ही नहीं, अभी तक कोई भी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नही लगाया. जनता ने भी आगे आकर बताया कि अभी तक हमारी अनाधिकृत कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन तक नही डाली गई.
ये भी पढ़ें:-केजरीवाल सरकार पर 26 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, बीजेपी बोली- इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला
इस कार्यक्रम को कुसुम बंसल जिला मंत्री व मंडल प्रभारी, सुरेश शर्मा उपाध्यक्ष, संगीता शर्मा उपाध्यक्ष, राजकुमार पटेल, राजकुमार वर्मा, संजीव गुप्ता, रामप्रसाद, मोहम्मद हाशिम, कामिनी, तरुण देवगन, अमित सूद, गौरव अग्रवाल, अर्चना कंसल, दीपक जैन, अनिल जैन, विनोद जैन, ऋषभ गर्ग, अंकुर जैन, राजेश प्रजापति, डिम्पल सिंह,नितिन साहनी, नोशद, मुजामिल आदि कार्यकर्ताओ ने सफल बनाया.