नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए बीजेपी इस बार पूरे देश में सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी ने गीता कॉलोनी की सफेदा बस्ती में फ्री हेल्थ कैंप लगाया.
इस अवसर पर करीब 200 स्थानीय निवासियों के मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ दवाइयां वितरित की गई.
बस्ती में की सफाई
फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प और दवाइयां वितरण करने के साथ-साथ पूर्वी दिल्ली नगर निगम पार्षद संदीप कपुर, भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. अनिल गोयल ने सफेदा बस्ती में सफाई भी की.
पार्षद ने बांटे डस्टबिन
इस दौरान पूर्वी दिल्ली नगर निगम पार्षद संदीप कपुर ने स्थानीय लोगों को गीला कूड़ा जमा करने के लिए डस्टबिन बांटे. वहीं भाजपा के शाहदरा जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा ने सफेदा बस्ती की दुकानों में जाकर प्लास्टिक के थैले छोड़ कपड़े के थैले प्रयोग करने की सलाह दी.
गोयल ने दिलाई दुकानदारों को शपथ
डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि प्लास्टिक में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जो पानी द्वारा, वायु प्रदूषण से श्वास द्वारा खाद्य पदार्थ में प्लास्टिक के उपयोग द्वारा धीरे-धीरे शरीर में चले जाते हैं. जिसके बाद शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है और फिर कैंसर जैसे बीमारी उत्पन्न होने लगती है.
डॉ गोयल ने सफेदा बस्ती के दुकानदारों को प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई.
मरीजों को बांटे फल
वहीं सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत ही आर.एम.एल. अस्पताल में दिल्ली प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका पंत और दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल ने कैंसर पीडित मरीजों को फल बांटे और उनका हाल-चाल जाना.