नई दिल्ली: प्रदूषण के मुद्दे पर बुलाई गई संसदीय समिति की बैठक में भाग न लेने की जगह इंदौर में जलेबी खाते दिखने के बाद गौतम गंभीर को लापता करार देते हुए दिल्ली में इससे जुड़े पोस्टर लगाए गए थे. रविवार को आईटीओ के पास कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगे दिखें, जिसमें गौतम गंभीर को लापता करार दिया गया था और सवाल उठाए गए थे कि क्या अपने इन्हें कहीं देखा है. आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते हुए दिखे थे.
गंभीर के समर्थकों ने पोस्टर का जवाब दिया
इस पोस्टर के जवाब में गौतम गंभीर के समर्थकों द्वारा आईटीओ के पास ही सैकड़ों पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स में केजरीवाल सरकार के 5 साल के कामों की तुलना गौतम गंभीर के 5 महीने के कार्यकाल से की गई है. केजरीवाल सरकार के 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को इसमें पानी के सैंपल फेल होने से जोड़ दिया गया है और इसके लिए अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने की भी मांग की गई है.
गंभीर के कार्यों की सूची दी गई
इसमें बीते 5 महीने में पूर्वी दिल्ली के सांसद के तौर पर गौतम गंभीर द्वारा किए गए कार्यों की पूरी सूची दी गई है, जिसमें गाजीपुर लैंडफिल साइट पर मशीन लगाने से लेकर अपने फंड से पूर्वी दिल्ली के श्मशानों के सौंदर्यीकरण और सीसीटीवी कैमरा लगाने जैसे कार्यों का जिक्र है.