ETV Bharat / state

राशन देने में अनियमितता के विरोध में उतरे BJP नेता, पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोका - अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार की राशन देने में अनियमितता के विरोध में आज बीजेपी नेता प्रदर्शन करने वाले थे. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही खत्म करवा दिया. रोहतास नगर के बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन का कहना है कि ये प्रदर्शन आने वाले दिनों में दिल्ली के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी होगा.

bjp leaders were starting protest against delhi free ration scheme
बीजेपी नेताओं को प्रदर्शन करने से रोका
author img

By

Published : May 22, 2020, 4:56 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने जरूरतमंदों को फ्री राशन बांटने की योजना शुरू की है. लेकिन राशन बांटने में पारदर्शिता नहीं नजर आ रही है. इसी के बीच बीजेपी ने सरकार के इस योजना को लेकर प्रदर्शन करना था. लेकिन ये प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही पुलिस ने खत्म करवा दिया.

पुलिस को सौंपा ज्ञापन

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और रोहतास नगर से विधायक जितेंद्र महाजन जैसे ही चौक पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. जहां इन नेताओं ने पुलिस अधिकारी को ही अपना ज्ञापन सौंप दिया.

पुलिस ने बीजेपी नेताओं को प्रदर्शन करने से रोका
अनियमितता को लेकर प्रदर्शन

बीजेपी नेताओं का कहना है कि रोहतास नगर विधानसभा में 2016 के बाद से कोई राशन कार्ड नहीं बना है. जिसकी वजह से गरीबों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन दिल्ली सरकार इनकी समस्या का समाधान करने के बजाए सिर्फ राजनीति कर रही है. इन्हें राहत देने के नाम पर जो ई-कूपन जारी किए गए हैं, वो इनके साथ भद्दा मजाक है. क्योंकि 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल से किसी भी परिवार का एक महीने का खर्च पूरा नहीं हो सकता है.



दिल्ली सरकार प्रचार में मस्त

रोहतास नगर के विधायक जितेंद्र महाजन का कहना है कि दिल्ली की गरीब जनता राशन के आभाव में भूख से त्रस्त है, लेकिन दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी इनका समाधान करने के बजाए केवल विज्ञापन कर अपना चेहरा चमकाने में व्यस्त है. बीजेपी इसका हर स्तर पर पुरजोर विरोध करेगी. उनका ये भी कहना है कि दुर्गापुरी चौक से शुरू हुआ ये विरोध प्रदर्शन आने वाले दिनों में दिल्ली के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी होगा.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने जरूरतमंदों को फ्री राशन बांटने की योजना शुरू की है. लेकिन राशन बांटने में पारदर्शिता नहीं नजर आ रही है. इसी के बीच बीजेपी ने सरकार के इस योजना को लेकर प्रदर्शन करना था. लेकिन ये प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही पुलिस ने खत्म करवा दिया.

पुलिस को सौंपा ज्ञापन

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और रोहतास नगर से विधायक जितेंद्र महाजन जैसे ही चौक पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. जहां इन नेताओं ने पुलिस अधिकारी को ही अपना ज्ञापन सौंप दिया.

पुलिस ने बीजेपी नेताओं को प्रदर्शन करने से रोका
अनियमितता को लेकर प्रदर्शन

बीजेपी नेताओं का कहना है कि रोहतास नगर विधानसभा में 2016 के बाद से कोई राशन कार्ड नहीं बना है. जिसकी वजह से गरीबों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन दिल्ली सरकार इनकी समस्या का समाधान करने के बजाए सिर्फ राजनीति कर रही है. इन्हें राहत देने के नाम पर जो ई-कूपन जारी किए गए हैं, वो इनके साथ भद्दा मजाक है. क्योंकि 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल से किसी भी परिवार का एक महीने का खर्च पूरा नहीं हो सकता है.



दिल्ली सरकार प्रचार में मस्त

रोहतास नगर के विधायक जितेंद्र महाजन का कहना है कि दिल्ली की गरीब जनता राशन के आभाव में भूख से त्रस्त है, लेकिन दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी इनका समाधान करने के बजाए केवल विज्ञापन कर अपना चेहरा चमकाने में व्यस्त है. बीजेपी इसका हर स्तर पर पुरजोर विरोध करेगी. उनका ये भी कहना है कि दुर्गापुरी चौक से शुरू हुआ ये विरोध प्रदर्शन आने वाले दिनों में दिल्ली के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.