ETV Bharat / state

कृष्णा नगर विधानसभा में आदेश गुप्ता ने चलाया पोल खोल अभियान - केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान

बीजेपी पार्टी दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चला रही है. इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में कृष्णा नगर विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों के घर पर दस्तक दिया और केजरीवाल सरकार के विफलताओं के बारे में बताया. पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता का पोल खोल अभियान
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता का पोल खोल अभियान
author img

By

Published : May 24, 2022, 8:20 PM IST

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी पार्टी का पोलखोल अभियान जारी है. मंगलवार को दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता कृष्णा नगर विधानसभा में आयोजित पोल खोल कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर केजरीवाल सरकार के विफलताओं के बारे में लोगों को बताया.

इस मौके पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार का कार्यकाल झूठ वादे के नाम रहा हैं. बीजेपी पार्टी दिल्ली के घर-घर जाकर केजरीवाल के पोल को खोल रही है. दिल्ली की जनता बीजेपी के साथ है. दिल्ली सरकार ने अब तक सिर्फ झूठ बोला है और हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों से कोई सरोकार नहीं है. वह सिर्फ राजनीति कर रहे है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता का पोल खोल अभियान

उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली से बाहर जाकर कहते है कि दिल्ली में 24 घंटे लाइट रहता है. जिसकी वजह से दिल्ली में इनवर्टर की दुकानें बंद हो गई है. जबकि हकीकत यह है कि दिल्ली में जगह-जगह इन्वर्टर की दुकानें खुली है. केजरीवाल सरकार ने दावा किया कि 12 लाख लोगों को नौकरी दे गई है लेकिन सिर्फ 440 लोगों को नौकरी मिली है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली वालों ने बीजेपी के पोल खोल अभियान को फैल कर दिया : सौरभ भारद्वाज

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 20 अस्पताल बनाने की बात कही थी लेकिन एक भी नया अस्पताल नहीं बना है. दिल्ली विधानसभा में वादा करके केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को लागू किया. यमुना की सफाई का वादा भी पूरा नहीं हुआ है. विधवाओं और वृद्ध को पेंशन नहीं दिया गया है. दिल्ली की जनता इन झूठे वादों से तंग आ चुकी है.

वहीं दिल्ली प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ.अनिल गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. बीजेपी की तरफ से पोल खोल अभियान चलाकर दिल्ली के लोगों को आम आदमी पार्टी के झूठे वादे से सतर्क किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शाहदरा जिला बीजेपी अध्यक्ष राम किशोर शर्मा, पूर्व मेयर नीमा भगत, पूर्व पार्षद संदीप कपूर, स्थानीय बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी पार्टी का पोलखोल अभियान जारी है. मंगलवार को दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता कृष्णा नगर विधानसभा में आयोजित पोल खोल कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर केजरीवाल सरकार के विफलताओं के बारे में लोगों को बताया.

इस मौके पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार का कार्यकाल झूठ वादे के नाम रहा हैं. बीजेपी पार्टी दिल्ली के घर-घर जाकर केजरीवाल के पोल को खोल रही है. दिल्ली की जनता बीजेपी के साथ है. दिल्ली सरकार ने अब तक सिर्फ झूठ बोला है और हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों से कोई सरोकार नहीं है. वह सिर्फ राजनीति कर रहे है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता का पोल खोल अभियान

उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली से बाहर जाकर कहते है कि दिल्ली में 24 घंटे लाइट रहता है. जिसकी वजह से दिल्ली में इनवर्टर की दुकानें बंद हो गई है. जबकि हकीकत यह है कि दिल्ली में जगह-जगह इन्वर्टर की दुकानें खुली है. केजरीवाल सरकार ने दावा किया कि 12 लाख लोगों को नौकरी दे गई है लेकिन सिर्फ 440 लोगों को नौकरी मिली है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली वालों ने बीजेपी के पोल खोल अभियान को फैल कर दिया : सौरभ भारद्वाज

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 20 अस्पताल बनाने की बात कही थी लेकिन एक भी नया अस्पताल नहीं बना है. दिल्ली विधानसभा में वादा करके केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को लागू किया. यमुना की सफाई का वादा भी पूरा नहीं हुआ है. विधवाओं और वृद्ध को पेंशन नहीं दिया गया है. दिल्ली की जनता इन झूठे वादों से तंग आ चुकी है.

वहीं दिल्ली प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ.अनिल गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. बीजेपी की तरफ से पोल खोल अभियान चलाकर दिल्ली के लोगों को आम आदमी पार्टी के झूठे वादे से सतर्क किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शाहदरा जिला बीजेपी अध्यक्ष राम किशोर शर्मा, पूर्व मेयर नीमा भगत, पूर्व पार्षद संदीप कपूर, स्थानीय बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.