ETV Bharat / state

बीजेपी तय करेगी कौन होगा EDMC का अगला मेयर और डिप्टी मेयर - पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय

ईस्ट एमसीडी (east mcd) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के तीन पदों को लेकर मंगलवार दोपहर नामांकन(nomination) भरे जाएंगे.

http://10.10.50.70:6060//finalout1/delhi-nle/thumbnail/08-June-2021/12054165_1055_12054165_1623107266732.png
EDMC
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:48 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन(lockdown due to corona) के चलते बार-बार परिवर्तित हो रहे महापौर(mayor), उपमहापौर(deputy mayor) के चुनाव को लेकर संशय के बादल हट गए हैं. इन पदों के लिए मंगलवार दोपहर नामांकन(nomination) भरे जाएंगे. इसे लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय(East Delhi Municipal Corporation Headquarters) में भी गहमागहमी का माहौल रहा.

EDMC में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए नामांकन

महापौर का ताज किसके सिर पर होगा, इसकी विधिवत घोषणा मंगलवार यानि आज होगी, लेकिन पार्टी इस पर मुहर लगा चुकी है. यह माना जा रहा है. पूर्वी दिल्ली(east delhi) में इस दौर में लगे नेताओं के दिलो की धड़कन भी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:-East MCD: बढ़ाई गई नामांकन दाखिल करने की तिथि

वर्तमान महापौर निर्मल जैन अपने दफ्तर में इस उम्मीद से बैठे हैं कि शायद पार्टी उन्हें रिपीट कर दे. वहीं नेता सदन प्रवेश शर्मा से जिस तरह मिलने वालों का तांता लगा रहा, बधाइयां उन्हें मिल रही थी. यह अपने में उनके लिए अच्छे संकेत हैं. वहीं स्थाई समिति अध्यक्ष सतपाल सिंह अभी भी अपने पक्ष में बाजी की उम्मीद लगाए हुए हैं. चर्चा यह भी है कि पार्टी यहां कोई चौंकाने वाला नाम भी दे सकती है.

नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन(lockdown due to corona) के चलते बार-बार परिवर्तित हो रहे महापौर(mayor), उपमहापौर(deputy mayor) के चुनाव को लेकर संशय के बादल हट गए हैं. इन पदों के लिए मंगलवार दोपहर नामांकन(nomination) भरे जाएंगे. इसे लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय(East Delhi Municipal Corporation Headquarters) में भी गहमागहमी का माहौल रहा.

EDMC में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए नामांकन

महापौर का ताज किसके सिर पर होगा, इसकी विधिवत घोषणा मंगलवार यानि आज होगी, लेकिन पार्टी इस पर मुहर लगा चुकी है. यह माना जा रहा है. पूर्वी दिल्ली(east delhi) में इस दौर में लगे नेताओं के दिलो की धड़कन भी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:-East MCD: बढ़ाई गई नामांकन दाखिल करने की तिथि

वर्तमान महापौर निर्मल जैन अपने दफ्तर में इस उम्मीद से बैठे हैं कि शायद पार्टी उन्हें रिपीट कर दे. वहीं नेता सदन प्रवेश शर्मा से जिस तरह मिलने वालों का तांता लगा रहा, बधाइयां उन्हें मिल रही थी. यह अपने में उनके लिए अच्छे संकेत हैं. वहीं स्थाई समिति अध्यक्ष सतपाल सिंह अभी भी अपने पक्ष में बाजी की उम्मीद लगाए हुए हैं. चर्चा यह भी है कि पार्टी यहां कोई चौंकाने वाला नाम भी दे सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.