ETV Bharat / state

चाइनीज मांझा का कहर: ITO में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार पत्रकार की कटी गर्दन, बाल-बाल बची जान - Effect of Chinese Manjha in Delhi

दिल्ली में चाइनीज मांझा का असर दिखने लगा है. आईटीओ चुंगी के पास एक शख्स की गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कट गई. शख्स के बेटे ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जिसमें उनकी जान बच गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 1:08 PM IST

पीड़ित पत्रकार अमरजीत सिंह

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे के दुष्परिणाम नजर आ रहे हैं. राजधानी के आईटीओ चूंगी के पास अपने बेटे साथ बाइक से जा रहे एक पत्रकार की गर्दन चाइनीज मांझे से उलझकर कट गई. हालांकि इसमें पत्रकार की जान बच गई और इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

जानकारी के मुताबिक, पत्रकार अमरजीत सिंह परिवार के साथ लक्ष्मी नगर के गुरु अंगद नगर में रहते हैं. उनका बेटा क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहा है. सुबह जब वह अपने बेटे को लेकर क्रिकेट क्लब जा रहे थे, कि इसी दौरान आईटीओ चुंगी के पास उन्हें एहसास हुआ कि उनकी गर्दन किसी धारदार चीज से कट गई है. वह दर्द से कराहने लगे और बाइक खड़ी कर वहीं बैठ गए. उनके बेटे की नजर चाइनीज मांझे पर पड़ी.

उसने तुरंत पिता के गले में लिपटा चाइनीज मांझा हटाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि गनीमत रही कि उन्होंने समय रहते बाइक रोक दी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. अमरजीत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चाइनीज मांझे का इस्तेमाल ना करें. इससे किसी की जान भी जा सकती है. किसी के घर का चिराग उजड़ सकता है और किसी के सिर से मां-बाप का साया उठ सकता है.

बहरहाल, अमरजीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि राजधानी में चाइनीज मांझा बेचना और इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद पतंग उड़ाने में इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है, जो लोगों के लिए जानलेवा भी साबित होता है. दिल्ली पुलिस के लाख दावे के बावजूद इस पर रोक नहीं लगाया जा सका है.

ये भी पढे़ेंः

पीड़ित पत्रकार अमरजीत सिंह

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे के दुष्परिणाम नजर आ रहे हैं. राजधानी के आईटीओ चूंगी के पास अपने बेटे साथ बाइक से जा रहे एक पत्रकार की गर्दन चाइनीज मांझे से उलझकर कट गई. हालांकि इसमें पत्रकार की जान बच गई और इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

जानकारी के मुताबिक, पत्रकार अमरजीत सिंह परिवार के साथ लक्ष्मी नगर के गुरु अंगद नगर में रहते हैं. उनका बेटा क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहा है. सुबह जब वह अपने बेटे को लेकर क्रिकेट क्लब जा रहे थे, कि इसी दौरान आईटीओ चुंगी के पास उन्हें एहसास हुआ कि उनकी गर्दन किसी धारदार चीज से कट गई है. वह दर्द से कराहने लगे और बाइक खड़ी कर वहीं बैठ गए. उनके बेटे की नजर चाइनीज मांझे पर पड़ी.

उसने तुरंत पिता के गले में लिपटा चाइनीज मांझा हटाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि गनीमत रही कि उन्होंने समय रहते बाइक रोक दी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. अमरजीत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चाइनीज मांझे का इस्तेमाल ना करें. इससे किसी की जान भी जा सकती है. किसी के घर का चिराग उजड़ सकता है और किसी के सिर से मां-बाप का साया उठ सकता है.

बहरहाल, अमरजीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि राजधानी में चाइनीज मांझा बेचना और इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद पतंग उड़ाने में इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है, जो लोगों के लिए जानलेवा भी साबित होता है. दिल्ली पुलिस के लाख दावे के बावजूद इस पर रोक नहीं लगाया जा सका है.

ये भी पढे़ेंः

Last Updated : Jul 23, 2023, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.