ETV Bharat / state

गाजियाबाद में दिल्ली के फर्जी आधार के साथ बांग्लादेशी गिरफ्तार, आरोपी के दो फरार साथियों को ढूढ़ने में जुटी पुलिस

Crime in NCR: गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली में लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बांग्लादेशी आरोपी को पकड़ा है. पुलिस को आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड भी मिला है. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2023, 6:12 PM IST

गाजियाबाद में बांग्लादेशी आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बांग्लादेशी आरोपी को पकड़ा है. आरोपी पर कई अपराधिक मुकदमे हैं. उसके पास से फर्जी आधार कार्ड भी मिला है. आरोपी के दो साथी भागने में कामयाब हो गए. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.

गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर पुलिस ने एक बांग्लादेशी को धर दबोचा है. ये युवक लंबे समय से दिल्ली में रह रहा था और इसका नाम शहादत है. इसके पास से पुलिस ने बांग्लादेश सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट और दिल्ली प्रदेश का फर्जी आधारकार्ड, एक स्कूटी, एक मोबाइल भी बरामद किया है. इसके दो साथी का फरार हो गए. ये लोग मिलकर बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे. पूछताछ में बताया गया कि ये लोग अपनी पहचान को छुपाने के लिए दिल्ली प्रदेश का फर्जी आधार कार्ड दिखाया करते थे. इससे इनकी असली पहचान छुप जाती थी.

ये भी पढ़ें: खुद पर गोली चलवाकर कर्जदारों को फंसाना चाहता था आरोपी, पुलिस ने किया चाचा-भतीजे को गिरफ्तार

पुलिस कर रही पड़ताल: अंकुर विहार के एसीपी विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमवार रात एक स्कूटी पर सवार तीन लोगों को रोका, जिसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर दो बांग्लादेशी आरोपी फरार हो गए. फरार हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर दिया गया. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपी फिलहाल दिल्ली के सीमापुरी में छुपा था. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी पर दिल्ली में कई मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, एक मुकदमा गाजियाबाद में भी दर्ज है. पुलिस की मानें तो आरोपी पर दिल्ली में 10-12 केस दर्ज हैं.

पुलिस के अनुसार, आगे की जांच के बाद ही साफ होगा कि आरोपियों का मकसद क्या था. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड कहां से बनवाया था. गाजियाबाद पुलिस ने मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को भी दी है.

ये भी पढ़ें: लड़कियों को अश्लील मैसेज भेज कर, फोन पर अश्लील बातें करने का दबाव बनाने वाला युवक गिरफ्तार

गाजियाबाद में बांग्लादेशी आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बांग्लादेशी आरोपी को पकड़ा है. आरोपी पर कई अपराधिक मुकदमे हैं. उसके पास से फर्जी आधार कार्ड भी मिला है. आरोपी के दो साथी भागने में कामयाब हो गए. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.

गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर पुलिस ने एक बांग्लादेशी को धर दबोचा है. ये युवक लंबे समय से दिल्ली में रह रहा था और इसका नाम शहादत है. इसके पास से पुलिस ने बांग्लादेश सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट और दिल्ली प्रदेश का फर्जी आधारकार्ड, एक स्कूटी, एक मोबाइल भी बरामद किया है. इसके दो साथी का फरार हो गए. ये लोग मिलकर बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे. पूछताछ में बताया गया कि ये लोग अपनी पहचान को छुपाने के लिए दिल्ली प्रदेश का फर्जी आधार कार्ड दिखाया करते थे. इससे इनकी असली पहचान छुप जाती थी.

ये भी पढ़ें: खुद पर गोली चलवाकर कर्जदारों को फंसाना चाहता था आरोपी, पुलिस ने किया चाचा-भतीजे को गिरफ्तार

पुलिस कर रही पड़ताल: अंकुर विहार के एसीपी विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमवार रात एक स्कूटी पर सवार तीन लोगों को रोका, जिसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर दो बांग्लादेशी आरोपी फरार हो गए. फरार हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर दिया गया. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपी फिलहाल दिल्ली के सीमापुरी में छुपा था. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी पर दिल्ली में कई मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, एक मुकदमा गाजियाबाद में भी दर्ज है. पुलिस की मानें तो आरोपी पर दिल्ली में 10-12 केस दर्ज हैं.

पुलिस के अनुसार, आगे की जांच के बाद ही साफ होगा कि आरोपियों का मकसद क्या था. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड कहां से बनवाया था. गाजियाबाद पुलिस ने मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को भी दी है.

ये भी पढ़ें: लड़कियों को अश्लील मैसेज भेज कर, फोन पर अश्लील बातें करने का दबाव बनाने वाला युवक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.