नई दिल्ली: राजधानी में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. दिल्ली के कई इलाके में आंधी के बाद बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं. अचानक बदले मौसम का असर राजधानी के कई इलाकों में देखने को मिला.
पूर्वी दिल्ली के सभी इलाके में तेज आंधी के बाद बारिश हुई है. कई इलाके में ओले भी गिरे हैं. अचानक मौसम के बदलाव से लोगों ने राहत ली है.
गर्मी की शुरुआत से ही दिल्लीवालों को तापमान की मार झेलनी पड़ रही है. ज्यादा तापमान होने की वजह से अप्रैल में भी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप पड़ रहा है. ऐसे में बारिश ने दिल्लीवालों को कुछ हद तक राहत पहुंचाई है.