नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया. जिसके कारण गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. लोगों द्वारा इसकी सूचना गांव के सरपंच और पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी और एसीपी नरेश कुमार ने मौके का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आक्रोशित लोगों को मूर्ति तोड़ने वालों को जल्द सलाखों के पीछे भेजने का आश्वासन दिया.
गुरुवार को जब लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त देखा, तो वहां पर हंगामा शुरू हो गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. साथ ही पुलिस ने यह आश्वासन भी दिया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के साथ जल्द मूर्ति की पुनर्स्थापना की जाएगी. इसके बाद लोग शांत हुए. फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था कायम है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ दिया गया है, जिससे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है. लोगों में रोष है और वह मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. वहीं एसीपी नरेश कुमार का कहना है की आज गुरुवार सुबह थाना मुराद नगर में एक सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुठारी थाना मुराद नगर में किसी अज्ञात अराजक तत्व द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति को क्षति पहुँचाई है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज किया है.