नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. घायल को जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं मृतक ऑटो चालक की पहचान कर्दम पुरी निवासी 30 वर्षीय अकरम के रूप में हुई है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, जिससे टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान हो सके.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि, वेलकम पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल मिली थी. जिसमें कहा गया कि सुबह 5:38 बजे 66 फुटा रोड पर सड़क दुर्घटना हुई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. घटना में ऑटो रिक्शा चालक की मौत हो गई थी. वहीं घायल व्यक्ति को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें- Delhi Accident: दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर ने 1 साल के मासूम को कुचला, ड्राइवर गिरफ्तार
गौरतलब है कि, राजधानी दिल्ली तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले महीने 18 अक्टूबर को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी थी. घटना में जहां तेज रफ्तार पिकअप ने दो युवकों की जान ले ली थी. वहीं सितंबर महीने में अशोक विहार थाना इलाके के जेलर वाला बाग में पानी के टैंकर ने मासूम बच्चे को टक्कर मार दी थी, जिसमें बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- Delhi Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने स्कूटी में मारी टक्कर, दो युवकों की गई जान