नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर लोगों के अकाउंट से पैसा गायब करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज कुमार शर्मा, अमित कुमार और रोहित मंडल के रूप में हुई है. मनोज झारखंड के धनबाद का रहने वाला है जबकि अमित और रोहित झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले हैं.
जाने क्या था मामला
सोमवार को प्रीत विहार में रहने वाले पीड़ित दीपक एटीएम से पैसा निकालने गए थे. इस दौरान वहां उन्हें तीन युवकों ने बातों ही बातों में उनके एटीएम कार्ड को आरबीएल कार्ड से बदल दिया.
दीपक को कार्ड बदले जाने का पता चल गया. जिसके बाद तीनों युवक भागने लगे. फिर दीपक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर पास ही पेट्रोलिंग कर रही टीम ने भाग रहे तीनो युवकों को पकड़ लिया.
ऐसे करते थे एटीएम की क्लोनिंग
पुलिस ने इनके पास से लगभग एक लाख कैश, 2 कार्ड रीडर, 5 मोबाइल और 1 एटीएम कार्ड समेत एटीएम क्लोनिंग मशीन भी बरामद की है.
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह लोगों से एटीएम लेकर उसके डेटा को जामताड़ा भेजते और वहां के डायरेक्शन के अनुसार एटीएम क्लोनिंग कर पैसा निकाला करते थे.