नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उमीदवार अरविंदर सिंह लवली ने गीता कॉलोनी के डीएम ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले अरविंद सिंह लवली ने गांधी नगर इलाके में रोड शो भी किया.
इस मौके पर लवली ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी के उमीदवार पर हमला करते हुए कहा कि वे चुनाव लड़ने नहीं बल्कि पिकनिक मनाने आए है.
आप और बीजेपी बहारी प्रत्याशी
लवली ने आप और बीजेपी प्रत्याशी को बाहरी बताते हुए कहा कि दोनों का पूर्वी दिल्ली में स्वागत है. इस मोके पर लवली ने नारा लगाते हुए कहा, 'हर घर से मेरा नाता है मुझे रिश्ता निभाने आता है'. बता दें कि लवली का सामना बीजेपी के गौतम गंभीर और आम आदमी पार्टी के आतिशी मार्लेना से होगा.