ETV Bharat / state

आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी बन गया आर्टिस्ट, अब तक बनाई 60 से अधिक वॉल पेंटिंग्स - अरुण राणा बने स्केच आर्टिस्ट

अरुण राणा गाजियाबाद जेल में बंद हैं. यहां रहते हुए उन्होंने धीरे-धीरे स्केच बनाना शुरू किया और आज एक मंझे हुए आर्टिस्ट बन गए हैं. उन्होंने जेल में अब तक 60 से अधिक वॉल पेंटिंग्स बनाई हैं. इसके साथ ही वह कैनवस आर्ट, वॉटर और ऑयल कलर से भी पेंटिंग तैयार करते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 10:13 AM IST

गाजियाबाद जिला कारागार में बंद अरुण राणा

नई दिल्लीः अरुण राणा जून 2015 से गाजियाबाद की जिला कारागार में बंद हैं. जेल जाने से पहले अरुण मेरठ के एक निजी कॉलेज से बीसीए कर रहे थे. जेल में दाखिल होने से पहले उन्हें पेंटिंग और आर्ट में कोई खास रुचि नहीं थी. जेल में एक अन्य बंदी द्वारा स्केच और आर्ट वर्क करता देख अरुण को भी इसमें रुचि होने लगी. फिर धीरे-धीरे अरुण ने भी स्केच और आर्ट बनाना शुरू कर दिया. शुरुआत में अरुण को थोड़ी बहुत मुश्किल आई, लेकिन धीरे-धीरे उनका हाथ साफ होता चला गया. कुछ ही सालों में अरुण विशाल पेंटिंग और स्केच बनाने लगे.

अरुण राणा बताते हैं कि उन्होंने जेल में अब तक 60 से अधिक वॉल पेंटिंग्स बनाई हैं. इसके साथ ही वह कैनवस आर्ट, वॉटर और ऑयल कलर से भी पेंटिंग तैयार करते हैं. इतना ही नहीं अरुण जेल में बंदियों को स्केचिंग सिखाते हैं. बकायदा जेल में वह स्केचिंग की क्लासेज देते हैं. अरुण के मुताबिक में अब तक 100 से अधिक बंदियों को बीते 8 वर्षों में स्केचिंग सिखा चुके हैं. जेल प्रशासन द्वारा अरुण को आर्ट वर्क का सभी सामान मुहैया कराया जाता है.

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग और कालांतर आर्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता में अरुण राणा ने विशेष कान्सोलेशन पुरस्कार हासिल किया है. अरुण राणा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय जेल प्रशासन को देते हैं. उनका कहना है कि जेल में मौजूद अधिकारियों की मदद से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. शुरुआत में अरुण को स्केच पोट्रेट बनाने में 2 से 3 दिन का वक्त लगता था. लेकिन अब वह महज तीन से चार घंटे में स्केच पोट्रेट तैयार कर लेते हैं. हर दिन अपना अधिकतर वक्त अरुण राणा स्केचिंग और ड्राइंग करके बिताते हैं. अरुण को मॉडर्न आर्ट और फाइन आर्ट में ज्यादा रुचि है.

ये भी पढ़ेंः ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 900 घायल, 238 की मौत, PM ने किया ट्वीट

जेल अधीक्षक आलोक सिंह के मुताबिक हमारा प्रयास जेल में मौजूद बंदियों को हुनरमंद बनाना है, जिससे कि वे रिहाई के बाद अपने पैरों पर खड़े हो सके और समाज में एक सम्मानित जीवन जी सकें. उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग और कालांतर आर्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई 18 वर्ष से ऊपर की पेंटिंग प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में नौ प्रतियोगियों में से पांच प्रतियोगी जिला कारागार गाजियाबाद के थे. जिसमें बंदी अरुण राणा को खुशियों के रंग (कलर आफ ज्वाय) पर बनाई गई पेंटिंग पर विशेष कांसोलेशन पुरस्कार मिला है. अरुण राणा द्वारा बनाई गई पेंटिंग हाल ही में जेल मंत्री द्वारा पीएम मोदी को भी भेट की गई थी.

ये भी पढ़ेंः 97 दिन बाद आज अपने घर पर पत्नी से मिलेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी है इजाजत

गाजियाबाद जिला कारागार में बंद अरुण राणा

नई दिल्लीः अरुण राणा जून 2015 से गाजियाबाद की जिला कारागार में बंद हैं. जेल जाने से पहले अरुण मेरठ के एक निजी कॉलेज से बीसीए कर रहे थे. जेल में दाखिल होने से पहले उन्हें पेंटिंग और आर्ट में कोई खास रुचि नहीं थी. जेल में एक अन्य बंदी द्वारा स्केच और आर्ट वर्क करता देख अरुण को भी इसमें रुचि होने लगी. फिर धीरे-धीरे अरुण ने भी स्केच और आर्ट बनाना शुरू कर दिया. शुरुआत में अरुण को थोड़ी बहुत मुश्किल आई, लेकिन धीरे-धीरे उनका हाथ साफ होता चला गया. कुछ ही सालों में अरुण विशाल पेंटिंग और स्केच बनाने लगे.

अरुण राणा बताते हैं कि उन्होंने जेल में अब तक 60 से अधिक वॉल पेंटिंग्स बनाई हैं. इसके साथ ही वह कैनवस आर्ट, वॉटर और ऑयल कलर से भी पेंटिंग तैयार करते हैं. इतना ही नहीं अरुण जेल में बंदियों को स्केचिंग सिखाते हैं. बकायदा जेल में वह स्केचिंग की क्लासेज देते हैं. अरुण के मुताबिक में अब तक 100 से अधिक बंदियों को बीते 8 वर्षों में स्केचिंग सिखा चुके हैं. जेल प्रशासन द्वारा अरुण को आर्ट वर्क का सभी सामान मुहैया कराया जाता है.

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग और कालांतर आर्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता में अरुण राणा ने विशेष कान्सोलेशन पुरस्कार हासिल किया है. अरुण राणा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय जेल प्रशासन को देते हैं. उनका कहना है कि जेल में मौजूद अधिकारियों की मदद से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. शुरुआत में अरुण को स्केच पोट्रेट बनाने में 2 से 3 दिन का वक्त लगता था. लेकिन अब वह महज तीन से चार घंटे में स्केच पोट्रेट तैयार कर लेते हैं. हर दिन अपना अधिकतर वक्त अरुण राणा स्केचिंग और ड्राइंग करके बिताते हैं. अरुण को मॉडर्न आर्ट और फाइन आर्ट में ज्यादा रुचि है.

ये भी पढ़ेंः ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 900 घायल, 238 की मौत, PM ने किया ट्वीट

जेल अधीक्षक आलोक सिंह के मुताबिक हमारा प्रयास जेल में मौजूद बंदियों को हुनरमंद बनाना है, जिससे कि वे रिहाई के बाद अपने पैरों पर खड़े हो सके और समाज में एक सम्मानित जीवन जी सकें. उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग और कालांतर आर्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई 18 वर्ष से ऊपर की पेंटिंग प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में नौ प्रतियोगियों में से पांच प्रतियोगी जिला कारागार गाजियाबाद के थे. जिसमें बंदी अरुण राणा को खुशियों के रंग (कलर आफ ज्वाय) पर बनाई गई पेंटिंग पर विशेष कांसोलेशन पुरस्कार मिला है. अरुण राणा द्वारा बनाई गई पेंटिंग हाल ही में जेल मंत्री द्वारा पीएम मोदी को भी भेट की गई थी.

ये भी पढ़ेंः 97 दिन बाद आज अपने घर पर पत्नी से मिलेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी है इजाजत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.